IPL 2023 Auction: बेन स्टोक्स से लेकर डेविड मलान समेत इन 55 खिलाड़ियों पर करोड़ों खर्च करेंगी टीमें, मार्की लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं हैं शामिल∼
IPL 2023: आईपीएल यानि इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज़ हो गई है. 23 दिसंबर 2022 को आईपीएल 2023 (IPL 2023) के मिनी ऑक्शन का आयोजन कोची में किया जाएगा. जिसके लिए फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
बता दें कि 15 नवंबर से पहले-पहले आईपीएल गवर्निंग बॉडी ने सभी 10 फ्रेंचाइजियों को रिटेन और रिलीज़ खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने के लिए कहा था. वहीं अब मिनी ऑक्शन के लिए कुल 991 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है. तो आइये जानते हैं कि खिलाड़ियों ने इस बार अपना बेस प्राइज़ क्या रखा है.
IPL 2023: 2 करोड़ के बेस प्राइज़ वाले हैं 21 खिलाड़ी
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 (IPL 2023) के मिनी ऑक्शन के लिए कुल 991 खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है. जिसमें 714 भारतीय खिलाड़ी हैं और 277 विदेशी. सभी टीमों के साथ खिलाड़ियों की इस लिस्ट को साझा कर दिया गया है. ऐसे में 9 दिसंबर तक सभी 10 फ्रेंचाइजियों को खिलाड़ियों को चुनना होगा.
इस लिस्ट के अनुसार, 2 करोड़ के बेस प्राइज़ वाले 21 खिलाड़ी हैं. जिसमें सैम करन, केन विलियमसन, बेन स्टोक्स जैसे बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल है. ग़ौरतलब है कि इसमें एक भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है. आइये एक बार इस लिस्ट पर नज़र डालते हैं.
2 करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ी: नाथन कुल्टर नाइल, जेसन होल्डर, निकोलस पूरन, एंजलो मैथ्यूज़, रासी वैन डेर डूसन, राइली रूसो, केन विलियमसन, जिमी नीशम, बेन स्टोक्स, एडम मिल्ने, क्रिस जॉर्डन, सैम करन, टॉम बैंटन, क्रिस लिन, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, फिल सॉल्ट, आदिल रशीद, क्रैग ओवरटन, जेमी ओवरटन, टाइमल मिल्स,
IPL 2023: 1.5 और 1 करोड़ के बेस प्राइस में शामिल हैं यह खिलाड़ी
बता दें कि इंग्लैंड के बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक, शाकिब अल हसन, जेसन रॉय जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल हैं.
1.5 करोड़ के बेस प्राइस वाले खिलाड़ी: सीन एबोट, रिले मेरेडिथ, झे रिचर्डसन, एडम ज़म्पा, शाकिब अल हसन, हैरी ब्रूक, विल जैक्स, डेविड मालन, जेसन रॉय, शेरफेन रदरफोर्ड.
वहीं बात करें 1 करोड़ वाले बेस प्राइस खिलाड़ियों की तो उसमें मयंक अग्रवाल, केदार जाधव, काइल जैमीसन, मेट हेनरी जैसे बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं.
1 करोड़ रूपये के बेस प्राइस वाले खिलाड़ी: मयंक अग्रवाल, केदार जाधव, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, मोइसेस हेनरिक्स, एंड्रयू टाय, जो रूट, ल्यूक वुड, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, हेनरिक क्लासेन, तबरेज़ शम्सी, कुसल परेरा, रोस्टन चेज़, राखीम कॉर्नवाल, शाई होप, अकील हुसैन, डेविड विसे
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, जडेजा की वापसी, रहाणे-सूर्या को नहीं मिली जगह