"हमारी तरफ से सिर्फ वही खेल रहा था", मुंबई से हार के बाद हार्दिक पांड्या का चौंकाने वाला बयान, राशिद के अलावा बाकी खिलाड़ियों को लगाई फटकार

author-image
Rubin Ahmad
New Update
मुंबई से हार के बाद Hardik Pandya का चौंकाने वाला बयान, राशिद के अलावा बाकी खिलाड़ियों को लगाई फटकार

Hardik Pandya: आईपीएल का 57वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइंटस (MI vs GT) के बीच वानखेड़ में खेला गया. इस मुकाबले में MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 218 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइंटस  निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना सकी और 27 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वहीं इस मैच में मिली हार के बाह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

हार के बाद हार्दिक पांड्या ने दी प्रतिक्रिया

इस मुकाबले में 218 रनों का पीछा करते हुए गुजरात टाइंटस ने अपने विकेट जल्दबादी में गंवा गिए. अगर तोड़ा संयम दिखाया होता तो वानखेडे की पिच पर इस स्कोर को चेंज किया जा सकता था. लेकिन किसी भी बल्लेबाज कोई बड़ी पार्टनरशिप नहीं हुई. यह कारण रहा कि GT को 27 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में मिली हार के बाह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा

''ऐसा लग रहा हथा कि हमारी टीम की तरफ़ सिर्फ़ राशिद ही सही तरीक़े से खेल रहे थे. वह बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी में बेहद शानदार थे. हमने खेल के किसी भी क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. हमारे पास स्पष्ट योजनाओं की कमी थी. साथ ही जो प्लान थे, गेंदबाज़ों ने उसका क्रियान्वयन नहीं किया. मुझे ऐसा लगा कि हमने 25 रन अतिरिक्त दिए.''

हार्दिक पांड्या ने राशिद खान की तारीफ

राशिद खान (Rashid Khan) ने अंत में घातक बल्लेाजी करते हुए मात्र 21 गेंदों में अर्धशतक बना डाला. उन्होंने 32 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनरे बल्ले से 3 चौके और 10 छक्के देखने को मिले, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. उसके बावजूद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने तारीफ करते हुए कहा,

''हम इस मैच को जीतने से बहुत दूर थे, लेकिन राशिद की वजह से हमने अपनी नेट रन दर पर बड़ा नुकसान नहीं होने दिया. लोगों ने सूर्या के बारे में काफ़ी कुछ कह दिया है. वह टी20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में से एक हैं. उनके लिए फ़ील्ड सेट करना वास्तव में कठिन होता है.''

यह भी पढ़े: हार्दिक की लाज के लिए आखिरी गेंद तक लड़े राशिद खान, तो सूर्या के शतक ने रोका गुजरात का विजय रथ, मुंबई ने दर्ज की जीत

hardik pandya rashid khan mi vs gt 2023