RCB के गेंदबाजों ने राजस्थान में किया हल्ला बोल, 60 मिनट भी नहीं टिक पाई संजू की सेना, बैंगलोर ने दर्ज की 112 रन की जीत

author-image
Rubin Ahmad
New Update
RCB के गेंदबाजों ने राजस्थान में किया हल्ला बोल, 60 मिनट भी नहीं टिक पाई संजू की सेना, बैंगलोर ने दर्ज की 112 रन की जीत

RR vs RCB: आईपीएल  का 60वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) के बीच जयपुर स्टेडियम में गया. इस मुकाबले  में RCB ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की पूरी टीम 59 रनों पर तरह से बिखर गई. जिसकी वजह से RCB ने यह मुकाबला 112 रनों से जीत लिया.

RCB ने राजस्थान को उसी घर में रौंदा

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कें गेंदबाजों के समाने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया. पारी की शुरूआत करने आए जोस बटलर और यसस्वी जायसवाल अपना खाता भी नहीं खोल पाए और दोनों बल्लेबाजों को शून्य के स्कोर वापस पवेलियन लौटना पड़ा.

उसके बाद मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. कप्तान संजू सैमसन 4 रन बनाकर आउट हो गए, उसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जो रूट से काफी उम्मीदें थी लेकिन पॉनेल नें उन्हें LBW कर 10 रन के स्कोर पर वापस भेज दिया और पडिक्कल 4 रन के स्कोर पर सिमट गए.

इस (RR vs RCB) मुकाबले में किसी भी बल्लेबाज के बीच में कोई पार्टनशिप नहीं हुई. जिसकी वजह इस मैच में राजस्थान के लिए मुश्किल हो गया. हालांकि अंत में शिमरोन हिटमायर ने बड़े प्रहार करते हुए तेजी से रन जरूर बनाए लेकिन वह अपनी टीम को जीत के करीब नहीं पहुंचा पाए. हिटमायर ने 35 रन की पारी. जो टीम के किसी काम नहीं आ सकी.

मैक्सवेल और फॉफ जड़ी हाफ सेंचुरी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि बल्लेबाजी में विराट कोहली 19 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए थे. उसके बाद कप्तान फाफ और मैक्सवेल ने अअपनी क्लास दिखाते हुए अर्धशतकीय पारी खेली.

जिसकी वजह से सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा जा सका. वहीं मिडिर आर्डर में लोमरोर 1 और दिनेश कार्तिक बिना खाते खोले ही आउट हो गए,लेकिन अंत में अनुज रावत ने 11 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली जबकि ब्रेसवेल 9 रन ही बना सके.

यह भी पढ़े: VIDEO: सिराज की रफ्तार के आगे यशस्वी के फूले हाथ-पांव, विराट ने कैच लेकर पूरा किया बदला, हीरो से जीरो बने जायसवाल

Virat Kohli Faf De Plessis RR vs RCB 2023