IPL 2023: आईपीएल के हर सीजन में नाक कटा रहा है ये बल्लेबाज, अब बनाया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2023: आईपीएल के हर सीजन में नाक कटा रहा है ये बल्लेबाज, अब बनाया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड

IPL 2023: आईपीएल का 16 वां सीजन शुरु हो चुका है. IPL में खेलने वाले हर बल्लेबाज की चाहत होती है कि वो लंबे लंबे छक्के उड़ाते हुए बड़े स्कोर बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी करे. IPL के इतिहास में ऐसे कई बल्लेबाजों के नाम दर्ज हैं जिन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सिर्फ इस लीग में ही नहीं बल्कि इस लीग के माध्यम से पूरी दुनिया में अपना नाम बनाया है. किसी बल्लेबाज के लिए निराशाजनक स्थिति तब होती है जब उसके नाम कोई शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ता है. कोलकाता के बल्लेबाज मनदीप सिंह (Mandeep Singh) ने IPL 2023 में कुछ ऐसी ही नाकामी हासिल की है.

IPL 2023: मनदीप सिंह के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

Mandeep Singh became the player to be dismissed for zero most times in IPL history, left Rohit Sharma and Dinesh Karthik behind

IPL 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेल रहे मनदीप सिंह के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है. 6 मार्च को बैंगलोर के खिलाफ शून्य पर आउट होते ही IPL इतिहास में वे सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए. मनदीप (Mandeep Singh) अबतक IPL में 15 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं.

कार्तिक और रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे

Mandeep Singh became the player to be dismissed for zero most times in IPL history, left Rohit Sharma and Dinesh Karthik behind

15 वीं बार शून्य पर आउट होते ही मनदीप सिंह (Mandeep Singh) ने सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने के मामले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को पीछे छोड़ा. ये दोनों बल्लेबाज 14-14 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं. पियुष चावला, हरभजन सिंह, अंबाती रायडू, पार्थिव पटेल और अजिंक्य रहाणे 13-13 बार शून्य पर आउट हुए हैं. राशिद खान भी 12 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं.

मनदीप का IPL करियर

Mandeep Singh

31 साल के मनदीप सिंह (Mandeep Singh) के IPL करियर पर नजर डालें तो वे अबतक 110 मैच खेल चुके हैं जिसकी 97 पारियों में उन्होंने 1694 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 77 रन है. कोलकाता से पहले मनदीप सिंह किंग्स इलेवन पंजाब, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल के लिए भी खेल चुके हैं.

ये भी पढ़ें- SRH को हराने के लिए भोलेनाथ की शरण पहुंची LSG टीम, खिलाड़ियों ने जीत के लिए भगवान से लगाई अर्जी, वायरल हुआ VIDEO

Rohit Sharma Dinesh Karthik kkr Kolkata Knight Riders mandeep singh IPL 2023