हाथ मिलाने के बाजाय हाथ उठाने चले थे गौतम, इस वजह से विराट-गंभीर में हुई भयंकर लड़ाई, वायरल VIDEO से हुआ खुलासा
Published - 01 May 2023, 07:35 PM

Table of Contents
लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB) के बीच खेले गए मुकाबले में RCB की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 126 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम काफी मुश्किल में नजर आई. आरसीबी की अच्छी गेदंबाजी के सामने लखनऊ की टीम 108 रन ही बना सकीं और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर ने यह मुकाबले 18 रनों से जीत लिया. लेकिन अंत में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच गहमा-गहमी देखने को मिली.
विराट कोहली और गौतम गंभीर आपस में भिड़े
विराट कोहली और गौतम गंभीर की लड़ाई कम होने के वजाए और बढ़ती ही जा रही है. लखनऊ में खेले गए मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. यह बहस इतनी तीखी हुई कि बाकी खिलाड़ियों और स्टाफ को बीच बचाव के लिए आना पड़ा.
मैच खत्म होने के बाद जब दोनों टीमें पवेलियन की ओर लौट रही थी. तभी काइल मैयर्स विराट बातचीत के दौरान उन्हें कुछ कहते हुए नजर आए. दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई नोकझोंक के बाद गौतम गंभीर और विराट एक बार फिर तू,तू मै, मैं देखने को मिली.
वीडियो में साफ देख सकते हैं कि लखनऊ टीम के अमित मिश्रा और बेंगलुरु टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी बीच बचाव के लिए आना पड़ा.यह सब नजारा लखनऊ के खिलाफ RCB की जीत के बाद देखने को मिला.
गंभीर ने विराट से नहीं मिलाया हाथ
इस मैच के खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ी एक दूसरे हाथ मिलाने के मैदान आए, जैसा की हर मैच में देखने को मिलता है. लेकिन मैच में रायता इतना फैल गया कि फैंल को यह समझ नहीं आ रहा कि वह मैच देखने आए थे या लड़ाई? वहीं मैच के अंत में जब सब खिलाड़ी एक दूसरे हाथ मिला रहे थे तो उस समय एक बार फिर गौतम गंभीर और विराट का आमना सामना हुआ जहां गंभीर ने कोहली से हाथ ना मिलाते हुए उनका हाथ पीछे की ओर झटक दिया.
यहां देखें पूरा वीडियो...
Gambir didn't shaken his hands with KING #ViratKohli #RCBVSLSG #gambir #LSGvsRCB #KLRahul𓃵 #viratkholi pic.twitter.com/7ZpEiB5tCS
— Adolf Sharma (@AdolfTittler69) May 1, 2023