LSG vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में 30वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंटन्स और गुजरात टाइटन्स के बीच में खेले जाना है. 22 अप्रैल को खेले जाने वाले इस मुकाबले में जहाँ लखनऊ की कप्तानी केएल राहुल करेंगे वही गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालेंगे. टूर्नामेंट में दोनों टीमें अच्छा प्रदर्शन करती हुआ नज़र आ रही है. जहाँ गुजरात जीत के साथ टॉप दो टीमों में अपनी जगह बनाना चाहेगी वही पर लखनऊ टेबल में नंबर वन की पोजीशन के लिए मुकाबला करती हुई नज़र आएगी.
LSG vs GT: ओपनिंग जोड़ी में बदलाव संभव नहीं
गुजरात के खिलाफ लखनऊ की सलामी जोड़ी की बात करे तो एक बार फिर से कप्तान केएल राहुल और काइल मेयर्स पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते है. साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक अभी चयन के लिए उपलब्ध है लेकिन उनकी अपनी टीम में वापसी होती नज़र नहीं आ रही है.
पिछले मुकाबले में दोनों ही खिलाड़ियों ने टीम को अच्छी शुरुआत दी थी. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के तौर पर मेयर्स शानदार पारी खेलते दिखाई देते आये है. राहुल का स्ट्राइक रेट को लेकर उन्हें आलोचना झेलनी पड़ रही है ऐसे में उनसे आगामी मुकाबले में उनके एक तेज़ और बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है.
LSG vs SRH: मिडल ऑर्डर में हो सकता है बड़ा बदलाव
नंबर तीन पर आपको बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. टीम दीपक हूडा को खराब प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकती है. ऐसे में उनकी जगह आयुष बदोनी नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते हुए दिखाई दे सकते है. अभी तक बदोनी ने कोई ख़ास छाप नहीं छोड़ी है लेकिन वो अपने दिन पर बड़ी पारी खेलने में सक्षम है. नंबर चार पर ऑस्ट्रेलिया के आलराउंडर मार्कस स्टोइनिस बल्लेबाजी करने मैदान में आयेंगे. स्टोइनिस मिडिल ओवरों में बड़े शॉट लगाकर रन गति को तेज़ करने में माहिर है.
नंबर पांच पर टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ निकोलस पूरण नजर आयेंगे. करोड़ो की कीमत में टीम के साथ जुड़ने के बाद से ही पूरण से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है और एक बार फिर उनपर टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाने की भी जिम्मेदारी रहने वाली है. नंबर 6 पर टीम मनन वोहरा का इस्तेमाल कर सकती है. अभी तक उन्हें मौका नहीं मिला है लेकिन हुडा के खराब प्रदर्शन पर उन्हें टीम में शामिल किये जा सकता है.
ऐसा होगा गेंदबाज़ी आक्रमण
गेंदबाज़ी में लखनऊ की टीम ने पिछले मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया था. तेज़ गेंदबाज़ी की कमान एक बार फिर से आवेश खान के हाथों में नजर आने वाली है. पिछले मुकाबले में वो टीम के सबसे सफल गेंदबाज़ साबित हुए थे. उनके अलावा टीम के पास मार्क वुड के विकल्प के तौर पर नवीन उल हक भी मौजूद है जिन्होंने पिछले मुकाबले में काफी प्रभावित किया था.
वही स्पिनर गेंदबाजों के तौर पर रवि बिश्नोई और अमित मिश्रा मिडिल ओवरों में विकेट चटकाते हुए नज़र आने वाले है. आलराउंडर के तौर पर मार्कस स्टोइनिस भी तेज़ गेंदबाज़ी का एक विकल्प साबित हो सकते है और साथ ही क्रुणाल पांड्या तीसरे स्पिनर के तौर पर गेंदबाज़ी कर सकते है.
लखनऊ सुपर जांयट्स- केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, मनन वोहरा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, आवेस खान, युद्धवीर सिंह चरक, रवि बिश्नोई।