राजस्थान को हराने के जोश में होश खो बैठे केएल राहुल, सरेआम उड़ाई IPL नियमों की धज्जियां, तो BCCI ने सुनाई सख्त सजा

author-image
Pankaj Kumar
New Update
राजस्थान को हराने के जोश में होश खो बैठे KL Rahul, सरेआम उड़ाई IPL नियमों की धज्जियां, तो BCCI ने सुनाई सख्त सजा

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन का 26 वां मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेला गया. एक समय हार के कगार पर खड़ी लखनऊ ने मैच में जोरदार वापसी की गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर राजस्थान को 10 रन से हरा दिया. इस जीत के बाद लखनऊ के कप्तान के एल राहुल (KL Rahul) ने राहत की सांस ली होगी क्योंकि अगर लखनऊ मैच हारती तो उनकी धीमी पारी की वजह से काफी आलोचना होती लेकिन मैच जीतने के बावजूद के एल राहुल के लिए एक बुरी खबर है.

राहुल को हुआ 12 लाख का नुकसान

publive-image

लखनऊ के कप्तान के एल राहुल (KL Rahul) ने राजस्थान के खिलाफ मैच तो 10 रन से जीत लिया लेकिन इस दौरान वे गेंदबाजी के लिए तय समय सीमा भूल गए. तय सीमा में ओवर खत्म नहीं करा पाने के कारण के एल राहुल पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है. राजस्थान पर मिली जीत से खुश हो रहे राहुल (KL Rahul) के लिए ये झटका है.

धीमी पारी के बाद धीमी कप्तानी

publive-image

के एल राहुल (KL Rahul) बल्लेबाजी के दौरान भी काफी धीमे रहे थे. राहुल ने 39 रन बनाने के लिए 32 गेंदे खेली. टी 20 के लिहाज से ये धीमी पारी थी और राहुल इस पारी के दौरान भी संघर्ष करते दिखे. बल्लेबाजी में स्लो रहे के एल राहुल जब कप्तानी की बारी आई तो वहां भी स्लो रह गए और तय समय में अपने गेंदबाजों से 20 ओवर नहीं करा सके जिसकी वजह से उन्हें 12 लाख का जुर्माना भरना होगा. लखनऊ और उसके फैंस के लिए अच्छी बात ये रही कि टीम ने जीत हासिल कर ली.

इन कप्तानों पर भी लगा जुर्माना

publive-image

IPL 2023 में के एल राहुल (KL Rahul) अकेले ऐसे कप्तान नहीं हैं जिनपर स्लो ओवर रेट के लिए 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को चेन्नई के खिलाफ और कोलकाता के खिलाफ मुंबई की कप्तानी करने वाले सूर्यकुमार यादव पर भी मैच में स्लो ओवर रेट के लिए 12-12 लाख का जुर्माना लग चुका है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: जो रूट के अंदर आई एमएस धोनी की आत्मा, यॉर्कर बॉल पर जड़ा हेलिकॉप्टर शॉट, हवा में लटकी रह गई गेंद

kl rahul LSG RR vs LSG IPL 2023