KKR vs SRH: कोलकाता की बारिश डालेगी रंग में भंग! जानिए कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज

author-image
Rubin Ahmad
New Update
KKR vs SRH: कोलकाता की बारिश डालेगी रंग में भंग! जानिए कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज

KKR vs SRH: आईपीएल  2023 का 19वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 14 अप्रैल ईडन गार्डन में खेला जाएगा. इस मुकाबले कप्तान एडेन मार्कराम (Aden Markram) और नितिश राणा (Nitish Rana)  के बीच कड़ी चक्कर देने को मिल सकती है.

कोलकाता के खिलाड़ी अच्छी फार्म में चल रहे हैं. पिछले मुकाबले में रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर ने गुजरात के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर कोहराम मचा दिया था. चलिए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज कही बारिश तो नहीं कर देगी मैच का मचा किरकिरा?

कुछ ऐसा रहेगा कोलकाता में मौसम का मिजाज?

KKR vs SRH KKR vs SRH

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच शुक्रवार को कोलकाता में खेले जाने वाले मुकाबले में मौसम (Weather) के मिजाज की बात करें तो शाम में शुरू होने वाले इस मुकाबले में मौसम की भी अहम भूमिका होगी. फैंस को बारिश को लेकर परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है.

क्योंकि आपको बता दें कि इस मैच में मौसम बिल्कुल नहीं रहेगा. हालांकि मैदान पर बादल छाए रहने का पूर्वानुमान इस मैच में बारिश होने की संभावना 0 प्रतिशत जताई जा रही है. अगर तापमान कि बात करें तो यहां शुक्रवार को तापमान 42 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं हवा 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जबकि ह्यूमिडिटी 28 फीसद तक रह सकती है.

KKR vs SRH: पिच रिपोर्ट

Eden Gardens Stadium | Cricket Grounds | BCCI

मौसम के बाद बात अब  कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम पर खेले जाने वाले मुकाबले में पिच के रिपोर्ट कार्ड की करते हैं. यह स्टेडियम कोलकाता नाइट राइडर्स का होम ग्राउंड है. ईडन गार्डन की पिच पर बल्लेबाजों को अच्छी खासी मदद मिलती हैय

यहां हमेशा से टी20 मैच हाई स्कोरिंग वाले होते हैय मैदान की बॉउंड्री छोटी होने के चलते यहाँ पर बल्लेबाजों को लम्बे शार्ट खेलने में आसानी होती है. लेकिन शुरुआत में पिच पर घास होने के कारण गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. आईपीएल में, पिच को बहुत चैलेंजिंग माना जाता है, लेकिन यह एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं.

यह भी पढ़े: रिंकू सिंह से भी खूंखार बल्लेबाज को हैदराबाद के खिलाफ उतारेंगे नीतीश राणा! ऐसी होगी कोलकाता की प्लेइंग-XI

nitish rana Weather report Aden Markram KKR vs SRH IPL 2023