IPL 2023: इस साल भी टूटेगा KKR का खिताब का सपना, ये 5 वजह बनेंगी ट्रॉफी जीतने के बीच का सबसे बड़ा रोड़ा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2023: इस साल भी टूटेगा KKR का खिताब का सपना, ये 5 वजह बनेंगी ट्रॉफी जीतने के बीच का सबसे बड़ा रोड़ा

KKR: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 16 सीजन 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है. जिसमें शुरू होने में दो सप्ताह से भी कम का समय बचा हैं. फैंस इस खास सीजन का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि इस सीजन का पहला मुकाबल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ गुजरात की टीम लड़ती हुई नजर आने वाली है.

लेकिन सभी टीमें टाइटल अपने नाम करने के लिए जद्दोजहद करती हुईं नजर आ सकती हैं. लेकिन इस सीजन से पहले केकेआर (KKR) को बड़ा झटका लग चुका है. कप्तान श्रेयस अय्यर इंजरी के चलते हाफ सीजन का हिस्सा नहीं बना पाएंगे. वहीं इस बार भी KKR के हाथ से आईपीएल 2023 का खिताब फिसल सकता है. आइये डालते हैं उन 5 कारणों पर एक नजर जिसके चलते कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथ से ट्रॉफी फिसल सकती है...

1. श्रेयस अय्यर का IPL 2023 के हाफ सीजन से बाहर होना

KKR Out of IPL 2022

शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के आईपीएल 2023 के 16वें सीजन से पहले बड़ा झटका लगा है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अपनी पीठ की चोट की वजह से आईपीएल शुरूआती आधे सीजन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.

जिसकी वजह से उनकी टीम इस सीजन में अधर में लटकी हुई नजर आ रही है क्योंकि कप्तान के साथ- साथ अच्छे बल्लेबाज भी है. जिनके ना होने से इस टीम काफी कमजोर नजर आ रही है. जिसका खामियाजा उन्हें टाइटल नहीं जीत पाने के रूप में भुगतना पड़ सकता है.

2. नए कप्तान को टीम का माहौल समझने में हो सकती है दिक्कत

KKR will release these 5 players before next IPL 2023 season KKR IPL 2023 season

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के IPL 2023 की सबसे बड़ी चिंता यह कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह वह किस खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपेंगे. क्योंकि माना जा रहा है ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को कप्तान बनाया जा सकता है लेकिन BCB की ओर से उन्हें NOC नहीं दी गई है.

उसके अलावा उनके पार टीम साउदी के रूप में विकल्प मौजूद है. जिन्हें कप्तान के रूप में चुना जा सकता है. लेकिन बड़ा सवाल यह कि नए कप्तान को टीम के माहौल को समझने के लिए काफी समय लग सकता है. क्योंकि अय्यर टीम के हर पहलू से वाकिफ थे. जबकि नए कप्तान इन सब चीजों को हैंडल करने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

3.  केकेआर के पास नहीं अनुभवी सलामी बल्लेबाज

KKR IPL 2022

अब बात इस टीम के सबसे कमजोर पक्ष की. KKR के पास सलामी बल्लेबाज के रूप में एन जगदीसन और रहमानुल्लाह गुरबाज एन जगदीसन को आईपीएल में ज्यादा ओपनिंग की नहीं है. हालांकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है.

लेकिन जब आप अंतरराष्टीय गेंदबाजों का सामना करते हैं तो उन पर रन बनाना आसाना नहीं होता है. वहीं रहमानुल्लाह गुरबाज आक्रामक बल्लेबाज है जो तेजी से रन बनाने हैं लेकिन उनके पास ज्यादा ओपनिंग करने का अनुभव नहीं जिसका खामियाजा  KKR को भुगतना पड़ सकता है.

4. भारतीय लोकल टैलेंट की खल सकती है कमी

KKR Out of IPL 2022

KKR की टीम में लोकल टैलेंट को कम मौका दिया गया है. भारतीय खिलाड़ी इस घरेलू लीग में ज्यादा कारगर साबित होते हैं. चाहें तो आप कप्तान अय्यर को ले सकते हैं. उन्होंने पिछले सीजन में काफी रन बनाए थे उनके अलावा बल्लेबाजी में को कोई भारतीयबड़ा नाम नहीं है.

वहीं गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव है. लेकिन दोनों खिलाड़ियों को कम ही मौको पर प्लेइंग-11 में एक साथ देखा गया है. जबकि वेंकटेश अय्यर आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं.

5. आद्रें रसेल पर पूरी तरह नहीं रह सकते निर्भर

IPL 2020, KKR vs RR - 'He's nowhere near 100%', but Andre Russell is doing his bit for Kolkata Knight Riders | ESPNcricinfo

पिछले साल IPL में KKR ने साधारण प्रदर्शन किया था. इस टीम ने 14 मुकाबले खेलते हुए 6 जीत और 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. जिसकी वजह से केकेआर की टीम अंक तालिका में 7वें पायदान पर रही थी. इसकी मुख्य वजह थी कि खिलाड़ी लास्ट में मैच फिनिश ढंग से नहीं कर पा रहे थे. इस टीम में वैसे फिनिशन के रूप में कई खिलाड़ी मौजूद है. लेकिन पूरी टीम आंद्रे रसेल (Andre Russell) पर पूरी तरह निर्भर दिखी. अगर KKR को करीबी मैच जीतना है रसेल अलावा और खिलाड़ियों को भी चार्ज लेना होगा.

यह भी पढ़े: श्रेयस अय्यर की जगह यह 3 खिलाड़ी बन सकते हैं KKR के कप्तान, एक तो 2 बार बना चुका है टीम को चैंपियन

shreyas iyer kkr Kolkata Knight Riders Andre Russell IPL 2023