"मेरे देश भी मेरी इतनी इज्जत नहीं की...", अपने देश से ज्यादा IPL फ्रेंचाईजी को प्यार करता है यह खिलाड़ी, दिया हैरान करने वाला बयान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"मेरे देश भी मेरी इतनी इज्जत नहीं की...", अपने देश से ज्यादा IPL फ्रेंचाईजी को प्यार करता है यह खिलाड़ी, दिया हैरान करने वाला बयान

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में सबसे खतरनाक ऑलराउंडर्स का नाम जब भी लिया जाएगा तो निश्चित रुप से उसमें आंद्रे रसेल (Andre Russell) का नाम शामिल होगा. रसेल आईपीएल के सबसे बड़े एंटरटेनर में से एक हैं. वे जब भी क्रीज पर उतरते तो गेंदबाज जहां सहमे हुए दिखते हैं वहीं फैंस रोमांचित रहते हैं कि पता नहीं कब रसेल किस गेंद को दर्शक दीर्घा में भेज दें. हाल ही में आंद्रे रसेल ने स्टार स्पोर्ट्स को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने अपनी IPL टीम कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बारे में चर्चा की है. आईए जानते हैं इस दिग्गज ऑलराउंडर ने अपनी टीम के बारे में क्या कहा है?

IPL फ्रेंचाइजी KKR से देश से ज्यादा प्यार मिला- आंद्रे रसेल

publive-image

आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में कहा है कि, 'कोलकाता नाइटराइडर्स ने मेरा जितना ख्याल रखा है और मुझे जितना सम्मान दिया है उतना मुझे कहीं भी, या मेरे अपने देश में नहीं मिला. कुछ साल पहले जब मैं घुटने की चोट से जूझ रहा था उस समय कोलकाता ने मेरा पूरा ख्याल रखा और घुटने के इलाज का पूरा खर्चा उठाया. इतना निवेश और भरोसा कौन करता है. मैं आईपीएल में कोलकाता को छोड़ किसी भी दूसरी टीम के बारे में नहीं सोच पाता हूँ.'

9 साल से KKR के साथ

publive-image

आंद्रे रसेल IPL में साल 2014 में कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा बने थे और तब से लगातार इसी टीम का हिस्सा है. इंजरी होने या सीजन में अनुपलब्धता के बावजूद न टीम ने रसेल का साथ छोड़ा और न हीं रसेल किसी दूसरी फ्रेंचाइजी की तरफ गए. रसेल ने कहा, 'कोलकाता टीम मेरे लिए मेरे परिवार की तरह है. हर साल लगभग 2 महीने रहना और बार बार लोगों से मिलना हमेशा मेरे लिए रोमांचित करने वाला अनुभव होता है. सीजन समाप्त होने के बाद भी मैं कोलकाता नाइटराइडर्स के प्रशासन (वैंकी मैसूर) के संपर्क रहता हूँ.' 

KKR के बड़े मैच विनर हैं रसेल

publive-image

IPL 2023  में गेंद और बल्ले के साथ संघर्ष कर रहे आंद्रे रसेल (Andre Russell) कोलकाता नाइटराइडर्स के बड़े मैच विनर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक आंद्रे रसेल ने 2014 से लेकर अबतक कोलकाता के लिए 99 मैच खेल हैं जिसमें उन्होंने 1986 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 10 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 93 विकेट लिए हैं.

ये भी पढे़ं- सहलाया गाल, फिर कंधे का किया मसाज, टॉस के बाद हार्दिक का हाथ पकड़ नेहरा ने किया रोमांटिक डांस, वायरल हुआ दिल छू लेने वाला VIDEO

ipl kkr Andre Russell IPL 2023