IPL 2023: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज जो रुट इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ जुड़े हुए हैं. हालांकि जो रुट (Joe Root) को राजस्थान रॉयल्स की तरफ से एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है लेकिन मौजूदा दौर में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले रुट ने अपना अभ्यास जारी रखा है. नेट्स में उन्हें धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए देखा जा रहा है. इसी दौरान ने रुट ने एक ऐसा शॉट खेला है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.
जो रुट का हेलिकॉप्टर शॉट चर्चा में
जो रुट (Joe Root) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टीम के साथ अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया. इस दौरान उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी का बहुचर्चित शॉट हेलिकॉप्टर शॉट भी खेला. नेट्स में रुट का लगाया हेलिकॉप्टर शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. आमतौर पर रुट ऐसे शॉट नहीं खेलते हैं इसलिए फैंस उनके हेलिकॉप्टर शॉट का खूब आनंद ले रहे हैं.
यहां देखें वीडियो -
Joe Root brings out the helicopter. 🚁🔥 pic.twitter.com/SlOiqXxYOQ
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 18, 2023
जो रुट का IPL डेब्यू कब?
आपको ये जानकार हैरानी होगी लेकिन ये हकीकत है कि मौजूदा दौर के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले जो रुट (Joe Root) ने अबतक IPL में डेब्यू नहीं किया है. रुट को IPL 2023 के पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने उनकी बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. देखना है प्लेइंग XI में उन्हें कब मौका मिलता है.
रुट का अंतराष्ट्रीय करियर
जो रुट (Joe Root) को अमूमन टेस्ट और वनडे का बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है लेकिन आंकड़ो को देखने के बाद रुट एक मुकम्मल बल्लेबाज लगते हैं जो हर फॉर्मेट में टीम के लिए उपयोगी है. जो रुट ने 129 टेस्ट में 50.22 की औसत से 10,948, 158 वनडे में 50.6 की औसत से 6,207 और 32 टी 20 में 35.72 की औसत और 126.31 के स्ट्राइक रेट से 893 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ी खुशखबरी, टीम के साथ जुड़ा तूफ़ानी गेंदबाज, माना जाता है बुमराह से भी खतरनाक