IPL 2023: खराब प्रदर्शन के बाद भी इन 3 खिलाड़ियों को फ्रेंचाजियों ने किया रिटेन, एक का तो पूरे सीजन नहीं चला बल्ला ∼
IPL 2023: आईपीएल यानि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के मिनी ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर को कोची में किया जाएगा. जिससे पहले 15 नवंबर तक आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने सभी टीमों को रिटेन और रिलीज़ खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने के लिए कहा था. ऐसे में सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी रिटेन और रिटेंशन खिलाड़ी की लिस्ट जारी कर दी है. इसके बाद तो मानों जैसे भूचाल आ गया है.
क्योंकि इस बार कई बड़े नामों को फ्रेंचाइजियों ने रिलीज़ किया है और कई खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को रिटेन भी किया है. तो आइये ऐसे में जानते हैं 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिनको आईपीएल 2022 में खराब प्रदर्शन के बाद भी उनकी फ्रेंचाइजियों ने रिटेन किया है.
1) रविंद्र जडेजा
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जाडेका को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) के मिनी ऑक्शन से पहले एक बार फिर रिटेन किया है. हालांकि काफी लंबे समय से चेन्नई और जडेजा के बीच में कुछ सही नहीं चल रहा था लेकिन इसके बाअद भी सुपर किंग्स ने उनको रिटेन किया है, और उन पर विश्वास जताया है.
हालांकि रविंद्र का प्रदर्शन पिछले सीज़न काफी ज़्यादा निराशाजनक रहा था. उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों से निराश किया था. लेकिन इसके बावजूद भी चेन्नई ने उन्हें रिटेन कर लिया था. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि जडेजा को सीएसके नहीं रिटेन करेगी.वहीं जडेजा ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कुल 10 मैच खेले थे. जिसमें उन्होंने महज़ 110 रन बनाए थे और 5 विकेट झटके थे.
2) विजय शंकर
टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर आईपीएल 2022 में नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए नज़र आए थे. हालांकि उन्होंने एक बार फिर सबको अपने प्रदर्शन से निराश किया था. जिसके बाद उन्हें पिछले साल इतने खेलने के मौके भी नहीं मिले. ग़ौरतलब है कि इसके बावजूद भी गत विजेता गुजरात टाइटंस ने उन्हें आईपीएल 2023 (IPL 2023) के मिनी ऑक्शन से पहले रिटेन कर लिया.
विजय ने आईपीएल 2022 में कुल 4 मुकाबले खेले थे. जिसमें उन्होंने 4.75 के खराब औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 19 रन बनाए थे और एक भी विकेट नहीं झटका था. जिसके बाद इन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. बता दें कि शंकर को गुजरात ने 1.40 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर पिछले साल मेगा ऑक्शन में खरीदा था.
3) रियान पराग
राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग को आईपीएल 2019 में पहली बार 2019 में खरीदा था. जिसके बाद उन्हें टीम हर साल रिटेन करती रही. लेकिन पराग पहले सीज़न के बाद कुछ खास नहीं कर पाए. लेकिन इसके बावजूद आरआर उन्हें रिटेन करती रही. वहीं पिछले साल भी पराग को 3.80 करोड़ रूपये की रकम देकर राजस्थान ने अपने साथ जोड़ा था. जिसके बाद भी वह अपने प्रैस टैग को साबित करने में नाकाम रहे. ग़ौरतलब है कि मिनी ऑक्शन (IPL 2023) से पहले एक बार फिर रॉयल्स ने रियान को रिटेन कर लिया है.
बता दें कि रियान पराग ने आईपीएल 2022 में कुल 17 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 16.64 की खराब औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 183 रन बनाए और सिर्फ 1 विकेट लेने में ही सफल हो पाए.
यह भी पढ़े: कप्तान बनते ही एक्शन में आए हार्दिक पांड्या, टी20 विश्व कप 2024 से पहले बड़े बदलाव के दिए संकेत