IPL 2023: टीम इंडिया में लगातार खराब प्रदशर्न कर रहे ईशान किशन (Ishan Kishan), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के लिए भी फ्लॉप साबित हो रहे है. पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2023 में हार के साथ अपना आगाज़ करना पड़ा और इस हार का कारण टॉप ऑर्डर की विफलता को माना जा रहा है, जिसकी ईशान किशन एक बड़ी धुरी है. आरसीबी के खिलाफ मैच हरवाने में ईशान किशन का सबसे बड़ा हाथ रहा है.
विराट कोहली से भी ज्यादा लेता है सैलरी
भारतीय बैटर ईशान किशन जो विराट कोहली से भी ज्यादा सैलरी लेते हैं. दरअसल विराट कोहली आईपीएल का एक सीज़न खेलेने के लिए आरसीबी से 15 करोड़ रूपये चार्ज करते हैं जबकि ईशान किशन मुंबई से खेलने के लिए 15.25 करोड़ रूपये चार्ज करते हैं. इस लिहाज़ से ईशान किशन, विराट कोहली से भी अधिक पैसा लेने वाले क्रिकेटर हैं लेकिन उनका लगातार फ्ल़ॉप साबित होना उन्हें भारी पड़ सकता है.
पहला मैच हाराने में रहा योगदान
दरअसल ईशान सिर्फ टीम इंडिया के लिए ही नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस के लिए भी नासूर बनते जा रहा है. रविवार को खेले गए पहले मुकाबले में मुंबई इडियंस का पहला विकेट ईशान किशन के रूप में ही गिरा था. ईशान ने 13 गेंद में 10 रन बना कर डग आउट की ओर चलते बने, उनका विकेट जल्दी गिरने की वजह से मुंबई इंडियंस को एक खराब शुरूआत मिली, मुंबई ने 48 रन के स्कोर पर 4 विकेट खो दिए थें. लेकिन अंत में तिलक शर्मा की नाबाद 82 रन का पारी की बदौलत मुंबई 171 रन के स्कोर तक पहुंच सका.
विराट और फाफ की आंधी में उड़ी मुंबई
दरअसल इस मैच में विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस का ताबड़तोड़ शो देखने को मिला. पारी की शुरूआत करते हुए दोनो ने 148 रन की सीझेदारी की और आरसीबी को खिताबी चैंपियन बनाने के लिए हुंकार भर दिया. विराट ने 82 रन जबकि फाफ ने 73 रन की तुफानी पारी खेलकर इस टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज़ कर दिया. फाफ को इस पारी के लिए प्लेर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया.
यह भी पढ़े: RCB को लगा बड़ा झटका, पहला मैच जिताने वाला स्टार खिलाड़ी ही अचानक टीम से हुआ बाहर, सामने आई बड़ी वजह