चॉकलेट के लिए बनाए रन, CSK को अपने दम पर बनाया चैंपियन, अब चेन्नई का कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे यह खिलाड़ी
Published - 27 Apr 2023, 01:12 PM

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे महंगी, लोकप्रिय और रोमांचक टी 20 लीग है. अगर कोई खिलाड़ी इस लीग में खेलता है और बेहतर प्रदर्शन करता है तो उसका नाम अंतराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हो जाता है. इंडियन प्रीमियर लीग में चुना जाना और वो सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में और टीम का एक महत्वपूर्ण सदस्य बन जाना किसी खिलाड़ी के लिए आसान काम नहीं है और अगर कोई ऐसा कर पाता है तो फिर वो खिलाड़ी भी साधारण नहीं है.
ऐसे ही असाधारण खिलाड़ी हैं ऋतुराज गायकवाड़. ऋतुराज गायकवाड़ के एक साधारण बच्चे से देश का बड़ा क्रिकेटर और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का सबसे खास खिलाड़ी बनने का सफर आसान नहीं है. स्टार स्पोर्ट्स द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कहानी बताई गई है.
चॉकलेट कवर ने बना दिया श्रेष्ठ ओपनर
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कहानी बड़ी हसीन है. महाराष्ट्र के पुणे से संबंध रखने वाले ऋतुराज जब 4 साल के थे उसी समय फिल्ड में क्रिकेट के प्रति उनके रुझान को देखते हुए उनके पिता ने उन्हें क्रिकेट अकादमी में दाखिला करवाने का निश्चय किया और करवाया भी. गायकवाड़ के क्रिकेट जीवन में उनकी मां जो कि पेशे से शिक्षक हैं, कास बड़ा रोल रहा है और हर कदम पर उन्होंने अपने बेटे का साथ दिया.
अकादमी में ट्रेनिंग के दौरान कोच ने गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को कह दिया था कि फिफ्टी लगाने पर एक और शतक लगाने पर दो चॉकलेट मिलेंगे. ज्यादा चॉकलेट की लालच में ऋतुराज ने अपनी बल्लेबाजी मजबूत कर ली. ट्रेनिंग के दौरान वे डायरी लिखा करते थे, जिसमें वे अपनी कमियां लिखते थे. उसी डायरी में फिफ्टी और शतक जड़ने पर मिले चॉकलेट के कवर भी वे चिपकाया करते थे. स्टार स्पोर्ट्स की तरफ से शेयर की गई वीडियो में इन सारी चीजों को दिखाया गया है.
https://twitter.com/StarSportsIndia/status/1651451639382040578?s=20
20 लाख से 6 करोड़ का सफर
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की जिंदगी में साल 2019 काफी अहम है. इसी साल IPL में चेन्नई (CSK) ने उन्हें 20 लाख में खरीदा था. लेकिन उंगली टूटने की वजह से सीजन में वे एक भी मैच नहीं खेल पाए. 2020 में 6 मैचों में 3 अर्धशतक जड़ते हुए 204 और 2021 में 16 मैचों 635 रन बनाकर चेन्नई को चैंपियन बनाने वाले ऋतुराज की काबिलियत को देखते हुए सीएसके ने उनकी फिस 20 लाख से सीधे 6 करोड़ कर दी है. 2022 में 14 मैचों में 368 रन बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ मौजूदा सीजन में 7 मैचों में 270 रन बना चुके हैं.
धोनी के उत्तराधिकारी हो सकते हैं
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) मात्र 26 साल के हैं. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के भरोसेमंद हैं और उनका प्रदर्शन साल दर साल निखरता जा रहा है. इसलिए माना जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी के IPL से संन्यास के बाद गायकवाड़ चेन्नई सुपरकिंग्स के अगले कप्तान हो सकते हैं. घरेलू क्रिकेट में उन्हें महाराष्ट्र की कप्तानी का अनुभव है. बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ भारत की ओर से 1 वनडे और 9 टी 20 खेल चुके हैं.