IPL 2023: क्या है Impact Player Rule? जाने कैसे टीमें कर सकेंगी इस नियम का इस्तेमाल, अब 5 विदेशी खिलाड़ी एक टीम में खेल सकेंगे!!

author-image
Lokesh Sharma
New Update
ipl new rules

आईपीएल (IPL 2023) में इस साल क्रिकेट के नियमों में काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिलने वाले है। हालांकि, एक नया नियम काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसके बारे में हर कोई जानना चाहता है। तो हम आपको बता दे कि आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर (Impact Player Rule) के रूप में एक नया रूल निकाला गया है। जिसके तहत कोई भी टीम किसी भी खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकती है।

हालांकि, इसके बावजूद भी आप के मन में काफी सारे सवाल भी चल रहे होंगे। जैसे क्या इस नए नियम के आ जाने से एक टीम में 5 विदेशी खिलाड़ी खेल सकते है या नहीं। इसके अलावा इस नए नियम को लेकर भी कई सवाल बने हुए है। तो चलिए समझते है इस नए नियम के गणित को इस लेख के जरिए।

IPL 2023: ऐसे होगा Impact Player Rule का इस्तेमाल

publive-image

आईपीएल (IPL 2023) की शुरूआत 31 मार्च से गत विजेता चैम्पियन गुजरात टाइटंस और चार बार की विजेता टीम चैन्नई सुपर किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम से होने वाली है। इस मैच में कई प्रकार के बड़े नियम आने वाले है। जो पूरे सीजन लागू रहेंगे। जिसमें से एक बड़ा नियम है इम्पैक्ट प्लेयर (Impact Player Rule) जो किसी भी खिलाड़ी यानी 12 खिलाड़ी की टीम में भूमिका को अहम कर सकती है।

गौरतलब है कि टॉस के बाद सभी टीम के कप्तान को अपनी प्लेइंग इलेवन के अलावा 4-4 सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों के नाम भी देने होंगे। ऐसे में यह खिलाड़ी बल्लेबाज और गेंदबाज दोनो के रूप में हो सकते है। वहीं अब कई फैंस ये भी जानना चाहते है कि यह नियम कब और कैसे इस्तेमाल होने वाले है। दरअसल, यह नियम पहली पारी में 14 ओवर तक और दूसरी पारी में भी 14 ओवर से पहले इस नियम के तहत खिलाड़ियों का इस्तेमाल करना है।

IPL 2023: क्या 5 विदेशी खिलाड़ी खेलेंगे मैच में

publive-image

अब एक सवाल और फैंस के मन में चल रहा होगा। क्या एक मैच में 5 विदेशी खिलाड़ी को मिल सकेंगा मौका। तो हम आपको बता दे कि, ऐसा नहीं होने वाला है। एक मैच में केवल 4 ही खिलाड़ी खेलने वाले है। यदि किसी भी टीम का कप्तान किसी विदेशी खिलाड़ी की जगह घरेलू खिलाड़ी को मौका देना चाहे तो ऐसा हो सकता है। लेकिन, अगर वहीं घरेलू खिलाड़ी की जगह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में विदेशी खिलाड़ी को खिलाना चाहेंगे तो ऐसा नही हो सकता है।

ऐसे में कप्तान को विदेशी खिलाड़ी की जगह विदेशी खिलाड़ी को खिलाना पड़ेगा। यानी चार विदेशी खिलाड़ी ही एक मुकाबले में एक टीम से खेल सकते है। इससे पहले भी यह इम्पैक्ट रूल भारत में घरेलू क्रिकेट में इस्तेमाल हो चुका है। जहां हितेन दलाल की जगह ऋतिक शौकीन को रिप्लेस किया गया था। उस मैटच में शौकीन ने 3 विकेट चटका कर दिल्ली को मणिपुर से जीत दिलाई थी।

Virat Kohli Impact Player Rule IPL 2023 Rohit Sharma MS Dhoni