मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच आज यानि शनिवार को मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था जबकि चेन्नई ने अपने आखिरी मैच में लखनऊ को 12 रन से पराजित किया था. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस इस सीज़न अपनी जीत की तलाश में है.
मुंबई को पहले मुकाबले में आरसीबी ने आठ विकेट से हराया था. चेन्नई और मुंबई का शुमार आईपीएल की सबसे बड़ी टीम में होता है और इसलिए उनका मुकाबला भी रोमांच से भरपूर होता है. इसी बीच मुंबई और चेन्नई का मैच शुरु होने से पहले हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने MI vs CSK की तुलना भारत-पाकिस्तान के साथ कर बवाल मचा दिया है.
दोनों टीमों की बल्लेबाज़ी मज़बूत- हरभजन सिंह
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने मुंबई और चेन्नई (MI vs CSK) के मैच को भारत और पाकिस्तान जैसा बता दिया. उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा
"बड़े मैच में बड़े खिलाड़ी को अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए. रोहित और सूर्या बड़े खिलाड़ी हैं, सूर्या को नंबर तीन पर ही बल्लेबाज़ी करनी चाहिए. कैमरून ग्रीन अगर नीचले क्रम में बल्लेबाज़ी करते हैं तो वह और घातक हो सकते हैं. मैच वानखेड़े स्टेडियम में हैं इसलिए मुंबई को हराना मुश्किल होगा. लेकिन दोनो टीम का बल्लेबाज़ी क्रम काफी मज़बूत है".
भारत और पाकिस्तान जैसा होता है MI vs CSK का मैच- हरभजन सिंह
गौरतलब है कि हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) की ओर से भी खेल चुके हैं इसलिए वह दोनों टीमों के बीच की जंग को बखूबी जानते हैं. उन्होंने आगे कहा
"जब मुंबई और चेन्नई जैसी महान टीम का मुकाबला होता है तो यह दो टीमों के बीच भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) जैसा माहौल बनता है. अगर आप महान खिलाड़ी बनना चाहते हो तो आपको इस मैच में अपना दमदार प्रदर्शन दिखाना होगा".
बता दें कि दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ अब-तक कुल 34 मुकाबले खेले है. मुंबई ने कुल 20 मैच को अपने नाम किया है जबकि चेन्नई ने 14 मुकाबले में जीत दर्ज कर चुकी है.
दोनों टीम की गेंदबाज़ी कमज़ोर- हरभजन सिंह
वहीं दोनो टीमों की खराब गेंदबाज़ी आक्रमण को देखते हुए हरभजन सिंह ने आगे बताया
"टॉस जीतने वाली टीम निश्चित रूप से पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला करेगी. यह मैदान पूरी तरह से लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के लिए मददगार है. मैदान काफी छोटा है और पिच पर अच्छी उछाल है. हालांकि दोनो टीम के पास गेंदबाज़ी विकल्प काफी कमज़ोर है. लेकिन मुंबई की गेंदबाज़ी चेन्नई की तुलना में मज़बूत है. इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम को फायदा होगा".
यह भी पढ़ें: धनश्री वर्मा ने पार की सारी हदें, अब सरेआम श्रेयस अय्यर को कर दिया प्रपोज, साथ में तस्वीर शेयर कर लिखा- Love You