IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन का लीग स्टेज धीरे धीरे अपने आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है. अबतक हुए मैचों पर गौर करें तो कुछ टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है, कुछ टीमों के प्रदर्शन में उतार चढ़ाव रहा है तो वहीं कुछ टीमों ने इस सीजन में बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया है. इसके बावजूद इस सीजन में प्लेऑफ में कौन सी चार टीमें पहुँचेंगी इसकी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने बताया है कि इस साल प्लेऑफ में कौन सी 4 टीमें पहुँच सकती हैं.
हरभजन सिंह ने लिया इन टीमों का नाम
हरभजन सिंह ने कहा कि, ये सीजन काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है और अभी भी ये तस्वीर साफ नहीं हो पाई है कि कौन सी 4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी लेकिन मुझे लगता है गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपरकिंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस इस साल प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी. मुंबई इंडियंस फिलहाल पीछे चल रही है लेकिन मुझे विश्वास है कि वो राजस्थान को पीछे छोड़ते हुए प्लेऑफ में जगह बना पाएंगे.
इन दो टीमों के बीच फाइनल
प्लेऑफ के साथ साथ हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)ने उन दो टीमों का नाम भी बताया है जो इस साल फाइनल खेल सकती हैं और चैंपियन बनने की दावेदार हैं. हरभजन ने कहा कि, इस साल गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच फाइनल मैच खेला जा सकता है. ये दोनों ही टीमें इस बार खिताब जीतने की बड़ी दावेदार हैं. बता दें कि गुजरात ने IPL 2022 का खिताब जीता था जो उसका पहला सीजन था वहीं बैंगलोर IPL का खिताब जीतने में अबतक असफल रही है.
इन 3 टीमों का प्लेऑफ से बाहर होना तय
IPL 2023 में सबसे निराशाजनक प्रदर्शन दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स का रहा है. दिल्ली और हैदराबाद ने अपने 9 में से 3 मैच जीते हैं जबकि कोलकाता अपने 10 में से 4 मैच जीती है. अगर कोई चमत्कार न हो तो इन टीमों का प्लेऑफ से बाहर होना तय है. वहीं अपने 10 में से 7 मैच जीत चुकी गुजरात का प्लेऑफ खेलना तय है. बाकी तीन स्थान के लिए 6 टीमों के बीच कड़ी टक्कर है.
ये भी पढ़ें- IPL इतिहास के इन 3 फ्लॉप खिलाड़ियों ने साल 2023 में मचाया कहर, एक की 4 साल बाद हो सकती है टीम इंडिया में वापसी