IPL 2023: गुजरात टाइटंस का फाइनल खेलना हुआ तय, अब हार्दिक पांड्या का कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे रोहित-धोनी, जानिए पूरा समीकरण

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IPL 2023: गुजरात टाइटंस का फाइनल खेलना हुआ तय, अब हार्दिक पांड्या का कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे रोहित-धोनी, जानिए पूरा समीकरण

IPL 2023 की आर-पार की लड़ाई जारी है. सभी टीमें प्ले ऑफ की रेस में पहुंचने के लिए खूब पसीना बहा रही है. गौरतलब है कि इस सीज़न डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने शानदार खेल दिखाया है और वह प्ले ऑफ में प्रवेश भी कर चुकी है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस इस बार सबसे मज़बूत दावेदार मानी जा रही है.

गुजरात का फाइनल खेलना अब तय माना जा रहा है. हार्दिक की इस टीम को फाइनल खेलने से एमएस धोनी और रोहित शर्मा भी नहीं रोक सकते हैं

गुजरात टाइटंस खेलेगी फाइनल

publive-imageगुजरात टाइटंस इस सीज़न अब तक कुल 13 मैच खेल चुकी है जिसमें टीम ने कुल 9 मैच को अपने नाम किया है. गुजरात टाइटंस 18 अंक के साथ अंक तालिका में 1 नंबर पर विराजमान है. हालांकि गुजरात टाइटंस की बराबरी अब कोई भी टीम नहीं कर सकती है. दरअसल दूसरे नंबर पर चेन्नई है जिसने अपने 13 मैच में 15 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है.

इस लिहाज़ से सीएसके अपना 14वां मुकाबला जीत जाती है तो वह 17 अंक तक ही पहुंच पाएगी. इसलिए गुजरात को फाइनल तक पहुंचने के लिए दो मौके मिलेंगे.

अहमदाबाद में होगा दूसरा क्वालीफायर

publive-imageगौरतलब है कि आईपीएल के नियम अनुसार जो टीम नंबर 1 और 2 पर रहती है. उसे फाइनल तक पहुंचने के लिए दो मौके मिलते हैं. इस लिहाज़ से गुजरात नंबर 1 पर है और उसे फाइनल तक पहुंचने के लिए किसी भी हाल में 2 मौके मिलेंगे. वहीं हार्दिक अगर अपना पहला क्वलीफायर गवां देते हैं तो उन्हें दूसरा मौका मिलेगा.

जानकारी के लिए बता दें कि दूसरा क्वालीफायर गुजरात के होमग्राउंड यानि अहमदाबाद में खेला जाएगा और इस समीकरण से हार्दिक पांड्या की गुजरात को फाइनल में प्रवेश करने के लिए सबसे ज्यादा मौके होंगे.

 प्लेऑफ की रेस में 3 टीमों का मुकाबला

publive-imageगौरतलब है कि हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात पहले ही प्ले ऑफ में क्वालीफाई कर चुकी है. वहीं तीन टीमों का अभी भी इंतज़ार है. दिल्ली और हैदराबाद को छोड़कर, प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए सभी टीमें एक दूसरे पर निर्भर है.

बता दें कि दिल्ली कैपिट्ल्स और सनराइजर्स हैदराबाद अंक तालिका में सबसे नीचे विराजमान है. दिल्ली के पास 8 अंक है तो हैदराबाद के पास भी 8 अंक है इस तरह दोनों टीमें प्लेऑफ की रेस में दूर-दूर तक नज़र नहीं आ रही हैं.

यह भी पढ़ें:  “जानबूझकर खराब प्रदर्शन करता तो…”, फ्लॉप प्रदर्शन पर ट्रोल करने वाले आलोचकों पर केएल राहुल का मुंहतोड़ जवाब, कर दी बोलती बंद

MS Dhoni Rohit Sharma hardik pandya IPL 2023 IPL 2023 Final