हार्दिक को रौंदने के लिए पृथ्वी शॉ का सहारा लेंगे डेविड वॉर्नर, गुजरात के खिलाफ ऐसी होगी दिल्ली की प्लेइंग-XI

author-image
Rubin Ahmad
New Update
GT vs DC: हार्दिक को रौंदने के लिए पृथ्वी शॉ का सहारा लेंगे डेविड वॉर्नर, गुजरात के खिलाफ ऐसी होगी दिल्ली की प्लेइंग-XI

GT vs DC : आईपीएल 2023 का महासंग्राम जारी है. इस टूर्नामेंट में  रोमांचक वाले मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. IPL का 44वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गतविजेता गुजरात टाइटंस (GT vs DC) के बीच 2 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

इस (DGT vs DC) मुकाबले में कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. चलिए आपको बताते हैं कि  गुजरात के खिलाफ दिल्ली की प्लेइंग-11 कैसी हो सकती है?

डेविड वॉर्नर और फिलिप साल्ट कर सकते हैं ओपनिंग

DC vs SRH: फिलिप साल्ट और मिचेल मार्श ने दिखाी प्रचंड फॉर्म, जड़े आतिशी अर्धशतक, पलटी मैच की दिशा - Mitchell Marsh and Philip Salt troubled Hyderabad with half century innings in

गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की ओर सलामी बल्लेबाज के रूप में डेविड वार्नर और फिलिप साल्ट को देखा जा सकता है दोनों खिलाड़ी धुआंधार आगाज करने के लिए जाने जाते हैं. डेविड वार्नर पिछले मुकाबले में बिना खाता खोले आउट गए थे. जबकि पृथ्वी शॉ की जगह ओपनिंग करने आए साल्ट ने 59 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में यह दोनों गुजरात के गढ़ में हल्ला बोल कर सकते हैं.

मीडिल ऑर्डर में इन प्लेयर्स पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

IPL 2022: DC Face Fans' Fury For 'Mismanaging' Sarfaraz Khan In Their Match vs KKR

अगर दिल्ली के मिडिल ऑर्डर की बात कि जाए जाए को डीसे के मध्य क्रम में अपनी टीम को काफी निराश किया है. नंबर तीन पर पिछले मैच में फ्लॉप साबित हुए मिचेल मार्श एक बार फिर से बल्लेबाज़ी करते हुए नजर आ सकते हैं. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 63 रन की पारी खेलकर फॉर्म में लौटने के संकेत दे दिए हैं.जबकिनंबर 4-5 पर मनीष पांडे और प्रियम गर्ग को बैटिंग करते हुए देखा जा सकता है. वहीं सरफ़राज़ खान अंतिम ओवरों में मोर्चा संभाल सकते हैं.

ये खिलाड़ी निभा सकते हैं ऑलराउंडर की भूमिका

publive-image

क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में हिटर बल्लेबाज काफी मायने रखते हैं. इसलिए सभी टीमें मैच के अंत में अपने ऑलराउंडर को बचा कर रखती है. ताकि जरूरत पड़ने पर कम गेंदों में ज्यादा रन अर्जित किए जा सकें. तो ऐसे में अच्छी फॉर्म में चल रहे अक्षर पटेल को ऑलराउंडक की भूमिका अदा करते हुए देखा जा सकता है. जिनके बल्ले से लगातार रन देखने को मिल रहे हैं.

GT vs DC: कुछ ऐसा हो दिल्ली का बॉलिंग यूनिट

IPL 2023: आईपीएल से पहले इस खिलाड़ी ने दिखाए आक्रामक तेवर, दिल्ली को मिल गया ऋषभ पंत का तोड़

गुजरात के खिलाफ दिल्ली की तेज़ गेंदबाज़ी की कमान एक बार फिर एरिक नार्जे, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार के हाथों में रहने वाली है. यह तीनों गेंदबाज अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. इशांत शर्मा अच्छी फॉर्मे में जबकि मुकेश कुमार ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. वहीं स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो जबकि स्पिन गेंदबाजी में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की फिरकी का जादू देखने को मिल सकता है.

दिल्ली की संभावित प्लेइंग-XI: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, कुलदीप यादव, एरिक नार्जे, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार

यह भी पढ़े: “मैं जब टेंट में रहता था तो…”, IPL में शतक जड़कर भावुक हुए यशस्वी जायसवाल, बताया कैसे गोलगप्पे बेचने से शुरू किया सफर

david warner GT vs DC IPL 2023