GT vs DC : आईपीएल 2023 का महासंग्राम जारी है. इस टूर्नामेंट में रोमांचक वाले मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. IPL का 44वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गतविजेता गुजरात टाइटंस (GT vs DC) के बीच 2 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
डेविड वॉर्नर और फिलिप साल्ट कर सकते हैं ओपनिंग
गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की ओर सलामी बल्लेबाज के रूप में डेविड वार्नर और फिलिप साल्ट को देखा जा सकता है दोनों खिलाड़ी धुआंधार आगाज करने के लिए जाने जाते हैं. डेविड वार्नर पिछले मुकाबले में बिना खाता खोले आउट गए थे. जबकि पृथ्वी शॉ की जगह ओपनिंग करने आए साल्ट ने 59 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में यह दोनों गुजरात के गढ़ में हल्ला बोल कर सकते हैं.
मीडिल ऑर्डर में इन प्लेयर्स पर होगी बड़ी जिम्मेदारी
अगर दिल्ली के मिडिल ऑर्डर की बात कि जाए जाए को डीसे के मध्य क्रम में अपनी टीम को काफी निराश किया है. नंबर तीन पर पिछले मैच में फ्लॉप साबित हुए मिचेल मार्श एक बार फिर से बल्लेबाज़ी करते हुए नजर आ सकते हैं. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 63 रन की पारी खेलकर फॉर्म में लौटने के संकेत दे दिए हैं.जबकिनंबर 4-5 पर मनीष पांडे और प्रियम गर्ग को बैटिंग करते हुए देखा जा सकता है. वहीं सरफ़राज़ खान अंतिम ओवरों में मोर्चा संभाल सकते हैं.
ये खिलाड़ी निभा सकते हैं ऑलराउंडर की भूमिका
क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में हिटर बल्लेबाज काफी मायने रखते हैं. इसलिए सभी टीमें मैच के अंत में अपने ऑलराउंडर को बचा कर रखती है. ताकि जरूरत पड़ने पर कम गेंदों में ज्यादा रन अर्जित किए जा सकें. तो ऐसे में अच्छी फॉर्म में चल रहे अक्षर पटेल को ऑलराउंडक की भूमिका अदा करते हुए देखा जा सकता है. जिनके बल्ले से लगातार रन देखने को मिल रहे हैं.
GT vs DC: कुछ ऐसा हो दिल्ली का बॉलिंग यूनिट
गुजरात के खिलाफ दिल्ली की तेज़ गेंदबाज़ी की कमान एक बार फिर एरिक नार्जे, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार के हाथों में रहने वाली है. यह तीनों गेंदबाज अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. इशांत शर्मा अच्छी फॉर्मे में जबकि मुकेश कुमार ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. वहीं स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो जबकि स्पिन गेंदबाजी में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की फिरकी का जादू देखने को मिल सकता है.