"IPL को बैन ही कर दो", राजस्थान रॉयल्स को जीता हुआ मैच हारता देख फूटा फैंस का गुस्सा, सोशल मीडिया पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोप

author-image
Pankaj Kumar
New Update
RR vs LSG: राजस्थान रॉयल्स को जीता हुआ मैच हारता देख फूटा फैंस का गुस्सा, सोशल मीडिया पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोप

RR vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन का 26 वां मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 रन के अंतर से मैच जीत लिया. लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 154 रन बनाए थे. इसके जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी और एक ऐसा मैच हार गई जो उसे जीतना था. इस मैच के फिक्स होने के कयास लगाए जा रहे हैं. आईए बताते हैं कि क्यों फैंस को लग रहा है कि ये मैच फिक्स हो सकता है.

52 गेंदों में 6 विकेट और 57 रन

publive-image RR vs LSG (Source- IPL)

क्रिकेट फैंस राजस्थान और लखनऊ के मैच के फिक्स होने के कयास यूं ही नहीं लगा रहे हैं. राजस्थान की पारी जिस तरह घटित हुई उसे देखकर विशेषज्ञ तो क्या एक आम क्रिकेट फैन भी फिक्सिंग के कयास लगा सकता है. दरअसल, 155 के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम एक समय 11.2 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 87 रन बना चुकी थी. बाद के 52 गेंदों में राजस्थान को जीत के लिए 68 रन चाहिए थे लेकिन 20 ओवरों की समाप्ती के बाद राजस्थान 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी.

बल्लेबाजों का प्रदर्शन संदेह के घेरे में

publive-image RR vs LSG (Source-IPL)

एक छोटे लक्ष्य का पीछा कर रही राजस्थान के बल्लेबाजों ने जिस तरह की बल्लेबाजी की वो संदेह पैदा करता है. जायसवाल और बटलर दोनों ने ही धीमी बल्लेबाजी की. संजू सैमसन का रन आउट होना, रियान पराग को अश्विन के उपर भेजना और होल्डर जैसे आक्रामक बल्लेबाज को बैटिंग के लिए नहीं भेजना. आखिरी ओवर में बैक टू बैक विकेट गिरना ये सभी घटनाएं इस बात की ओर इशारा करती हैं कि राजस्थान जीत सकती थी लेकिन जीतना नहीं चाहती थी क्योंकि मैच शायद फिक्स था. ट्वीटर पर भी मैच फिक्सिंग को लेकर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

RR vs LSG: मैच फिक्सिंग को लेकर आई प्रतिक्रियाएं

https://twitter.com/billingi29/status/1648748982842310656?s=20

https://twitter.com/CoolAsh13046028/status/1648747012823580672?s=20

https://twitter.com/MrNareshsahu/status/1648751739682824192?s=20

ये भी पढ़ें- 5 भारतीय खिलाड़ी, जिन्होंने अपनी ही घरेलू टीम को दिया धोखा, लिस्ट में रोहित-विराट जैसे बड़े नाम हैं शामिल

RR vs LSG IPL 2023