RR vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन का 26 वां मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 रन के अंतर से मैच जीत लिया. लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 154 रन बनाए थे. इसके जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी और एक ऐसा मैच हार गई जो उसे जीतना था. इस मैच के फिक्स होने के कयास लगाए जा रहे हैं. आईए बताते हैं कि क्यों फैंस को लग रहा है कि ये मैच फिक्स हो सकता है.
52 गेंदों में 6 विकेट और 57 रन
क्रिकेट फैंस राजस्थान और लखनऊ के मैच के फिक्स होने के कयास यूं ही नहीं लगा रहे हैं. राजस्थान की पारी जिस तरह घटित हुई उसे देखकर विशेषज्ञ तो क्या एक आम क्रिकेट फैन भी फिक्सिंग के कयास लगा सकता है. दरअसल, 155 के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम एक समय 11.2 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 87 रन बना चुकी थी. बाद के 52 गेंदों में राजस्थान को जीत के लिए 68 रन चाहिए थे लेकिन 20 ओवरों की समाप्ती के बाद राजस्थान 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी.
बल्लेबाजों का प्रदर्शन संदेह के घेरे में
एक छोटे लक्ष्य का पीछा कर रही राजस्थान के बल्लेबाजों ने जिस तरह की बल्लेबाजी की वो संदेह पैदा करता है. जायसवाल और बटलर दोनों ने ही धीमी बल्लेबाजी की. संजू सैमसन का रन आउट होना, रियान पराग को अश्विन के उपर भेजना और होल्डर जैसे आक्रामक बल्लेबाज को बैटिंग के लिए नहीं भेजना. आखिरी ओवर में बैक टू बैक विकेट गिरना ये सभी घटनाएं इस बात की ओर इशारा करती हैं कि राजस्थान जीत सकती थी लेकिन जीतना नहीं चाहती थी क्योंकि मैच शायद फिक्स था. ट्वीटर पर भी मैच फिक्सिंग को लेकर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
RR vs LSG: मैच फिक्सिंग को लेकर आई प्रतिक्रियाएं
https://twitter.com/billingi29/status/1648748982842310656?s=20
#RRvsLSG
— Inspecter GoGo (@Joey98786765) April 19, 2023
Fixing is back.... Rajasthan took the responsibility again...✍️ @ICC @BCCI @WasimJaffer14 @rajasthanroyals @IPL @harbhajan_singh @jatinsapru @akashchopra
@rajasthanroyals @IamSanjuSamson @KumarSanga2 To kaisa lga aap logo ko match fix karke
— Naresh Sahu (@MrNareshsahu) April 20, 2023
Don't make fake Show everyone Knows this match Fixed.@BCCI @ICC @IPL Kindly Investigate Match Fixing #RRvsLSG Match on 19 Apr. It's totally fixed. And hurts feeling of fans
Match Fixing Tha aaj ka it's part of match fixing #MatchFixing @ICC @BCCI @IPL Kindly Investigate Match #RRvsLSG @rajasthanroyals
— Naresh Sahu (@MrNareshsahu) April 19, 2023
It's Fixing Match....? Why RR spending Jurel instead of Holder........? #RRvsLSG
— Bharat (@IamBharath57) April 19, 2023
https://twitter.com/CoolAsh13046028/status/1648747012823580672?s=20
Dhruv jurel should have came ahead of Pan parag@IamSanjuSamson @KumarSanga2
— Naresh Sahu (@MrNareshsahu) April 19, 2023
Why Riyan Parag in team what is Role in team.
Who is responsible for this lost.#MatchFixing #RRvsLSG @BCCI @IPL Today Match Fixed . rajasthan Royals Management #fixing
Easy Match Lost
https://twitter.com/MrNareshsahu/status/1648751739682824192?s=20
@rajasthanroyals MATCH FIXTURES 🤬
— i (@KGFRockyBhai) April 19, 2023
87 opening partnership, 8 batters unable to chase 155 runs. Complete fixing game#IPL2023 🏆 #RRvsLSG #RRvLSG pic.twitter.com/qwldQuNqEm
#RRvsLSG fixing ho toh kya kuch ni ho sakta hai ?
— M°J°B (@_ilivehigh) April 19, 2023
🤣🤣🤣
ये भी पढ़ें- 5 भारतीय खिलाड़ी, जिन्होंने अपनी ही घरेलू टीम को दिया धोखा, लिस्ट में रोहित-विराट जैसे बड़े नाम हैं शामिल