GT vs CSK फाइनल पर छाया बारिश का साया, अगर रद्द हुआ मैच तो यह टीम बनेगी IPL 2023 की चैंपियन

Published - 27 May 2023, 12:48 PM

IPL 2023 Final: GT vs CSK फाइनल पर छाया बारिश का साया, अगर रद्द हुआ मैच तो यह टीम बनेगी चैंपियन

IPL 2023 Final: आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले का इंतज़ार सिर्फ भारत में मौजूद क्रिकेट फैंस नहीं बल्कि दुनिया भर में मौजूद क्रिकेट फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं. निर्णायक मैच में चार बार की चैंपियंन चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच रविवार यानि 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ंत होने वाली है.

लेकिन देश में इन दिनों मौसम का हाल खराब चल रहा है. वहीं फाइनल मुकाबले के समय अगर बारिश दस्तक देती है तो ऐसे में बड़ा सवाल खड़ा होता हे कि आखिरकार किस टीम को चैंपियन बनाया जाएगा. इस लेख में हम इन्हीं सवालो का जवाब जानने के कोशिश करेंगे.

बारिश दे चुकी है दस्तक

गौरतलब है कि शुक्रवार को इसी मैदान पर मुंबईं इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच दूसरा क्वालिफायर मुकाबला खेला गया था. इस मैच में बारिश ने दखलअंदाज़ी की थी जिसकी वजह से टॉस अपने निर्धारित समय से नहीं हो पाया था. ऐसे में फाइनल के दिन बारिश होती है तो मुकाबला किरकिरा हो सकता है. आपको बता दें कि साल 2022 में फाइनल के लिए रिसर्व-डे भी रखा गया था लेकिन साल 2023 में कोई भी रिसर्व-डे नहीं रखा गया है. ऐसे में मैच वाले ही दिन विजेता और उपविजेता की घोषणा कर दी जाएगी.

क्या कहता है नियम

आईपीएल नियम के अनुसार मैच पूरा करने के लिए अतिरिक्त 2 घंटे उपलब्ध रहेंगे. यदि मैच 7:30 में शुरु होता है तो 5 ओवर प्रति साइड गेम के लिए 11:56 PM होगा. लेकिन मैच 8 बजे शुरु होता है तो मैच का समाप्त होने का समय 12:26 AM होगा. यदि मैच में विजेता को घोषित करने के लिए सुपर ओवर का भी समय नहीं मिलता है तो ग्रुप स्टेज में अधिक प्वाइंट वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा. अगर मैच में कुछ इस प्राकार की परिस्थिती होती है तो इस लिहाज़ से गुजरात टाइटंस को विजेता घोषित कर दिया जाएगा.

विजेता को कितना मिलेगा प्राइज मनी

दर्शक बेसब्री के साथ आईपीएल 2023 का विजेता देखने के लिए तैयार हैं. ऐसे में यह भी सवाल उठता है कि आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम करने वाली टीम को कितने रुपये मिलने वाले हैं तो हम आपके इस सवाल का जवाब भी इसी लेख में पूरा कर देते हैं. दरअसल इस साल आईपीएल 2023 जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये की इनामी राशी दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: VIDEO: शमी की कुटाई कर तिलक वर्मा ने 1 ओवर में लूटे 24 रन, तो आकाश अंबानी ने ठोकी ताली, नेहरा के चेहरे पर पसरा मातम

Tagged:

IPL 2023 csk CSK vs GT GT