IPL 2023: आईपीएल एक ऐसी लीग है जिसके शुरु होने के बाद क्रिकेट का रोमांच सातवें आसमान पर पहुँच जाता है. लेकिन IPL में ऑन द फिल्ड के साथ साथ ऑफ द फिल्ड बी कुछ ऐसा होता जिसपर दर्शकों की नजरे रहती हैं और क्रिकेट फैंस ऑफ द फिल्ड चलने वाले इस मैच का भी काफी लुत्फ उठाते है. दरअसल, ऑफ द फिल्ड से हमारा मतलब...कमेंट्री से है. कमेंट्री बॉक्स में अक्सर पूर्व क्रिकेटर होते हैं जो अपने खेल के दिनों की बातों की चर्चा करते हैं और देखते ही देखते ये बातें सुर्खियां बटोर लेती हैं. IPL 2023 के कमेंट्री बॉक्स से एक ऐसा ही पुराना किस्सा एकबार फिर से सुर्खियों में है.
सहवाग ने हरभजन को याद दिलाया श्रीसंत वाला किस्सा
IPL 2023: वीरेंद्र सहवाग ने एस श्रीसंत को याद दिलाया हरभजन सिंह थप्पड़ कांड
IPL 2023 की हिंदी कमेंट्री टीम में इस बार वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag), हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के साथ पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S. Sreesanth) भी शामिल है. एक मैच के दौरान बात करते हुए श्रीसंत ने पुराने किस्से को याद करते हुए कहा, "जब भी वे टीम इंडिया के लिए कोई टेस्ट मैच खेलने उतरते थे तो हरभजन सिंह को गले लगाकर ही उतरते थे. बगल में बैठे हरभजन सिंह कुछ बोलते इससे पहले ही वीरेंद्र सहवाग ने श्रीसंत से कहा, ये सब आपने कहीं मोहाली वाली घटना के बाद तो शुरु नहीं किया. इतना सुनना था कि हरभजन सिंह ने सहवाग से कहा, अरे भूल जाओ यार वो पुरानी बातें, इतना कह कर हरभजन ने अपना चेहरा नीचे कर लिया.
क्या है मोहाली वाली घटना?
IPL 2008 के दौरान हरभजन सिंह ने एस श्रीसंत को मोहाली में थप्पड़ जड़ दिया था
आईपीएल के पहले सीजन यानि 2008 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे हरभजन सिंह ने मोहाली क्रिकेट मैदान में किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज एस श्रीसंत को थप्पड़ मारा था. ये घटना काफी चर्चित रही थी और श्रीसंत की रोती हुई तस्वीर भी काफी वायरल हुई थी. हालांकि बाद में श्रीसंत से हरभजन सिंह ने माफी मांग ली थी और अब दोनों पहले की तरह ही अच्छे दोस्त हैं. लेकिन, वीरेंद्र सहवाग ने एक बार फिर इस मसले पर तंज कसते हुए उस दर्दनाक वाकये की याद को ताजा कर दिया है.
IPL में 10 साल बाद एंट्री
एस श्रीसंत IPL 2023 के बाद पहली बार IPL में दिख रहे हैं
एस श्रीसंत का करियर IPL 2013 में उनपर लगे स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों के बाद बर्बाद हो गया था. हालांकि श्रीसंत को अब न्यायालय ने क्लिन चीट दे दी है और वे क्रिकेट संबंधी गतिविधियों में हिस्सा ले सकते हैं. यही वजह है कि स्पॉट फिक्सिंग लगने के पूरे 10 साल बाद श्रीसंत ने IPL में वापसी की है बतौर कमेंटेटर और उनकी हिंदी कमेंट्री को काफी पसंद भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- देश ही नहीं दुनियाभर में है RCB की फैन फॉलोविंग, फिनलैंड से आई एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल
IPL 2023: लाइव कमेंट्री के दौरान ही वीरेंद्र सहवाग ने कर दी हरभजन सिंह की फजीहत, मुंह छिपाते फिरे भज्जी
Follow Us
IPL 2023: आईपीएल एक ऐसी लीग है जिसके शुरु होने के बाद क्रिकेट का रोमांच सातवें आसमान पर पहुँच जाता है. लेकिन IPL में ऑन द फिल्ड के साथ साथ ऑफ द फिल्ड बी कुछ ऐसा होता जिसपर दर्शकों की नजरे रहती हैं और क्रिकेट फैंस ऑफ द फिल्ड चलने वाले इस मैच का भी काफी लुत्फ उठाते है. दरअसल, ऑफ द फिल्ड से हमारा मतलब...कमेंट्री से है. कमेंट्री बॉक्स में अक्सर पूर्व क्रिकेटर होते हैं जो अपने खेल के दिनों की बातों की चर्चा करते हैं और देखते ही देखते ये बातें सुर्खियां बटोर लेती हैं. IPL 2023 के कमेंट्री बॉक्स से एक ऐसा ही पुराना किस्सा एकबार फिर से सुर्खियों में है.
सहवाग ने हरभजन को याद दिलाया श्रीसंत वाला किस्सा
IPL 2023 की हिंदी कमेंट्री टीम में इस बार वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag), हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के साथ पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S. Sreesanth) भी शामिल है. एक मैच के दौरान बात करते हुए श्रीसंत ने पुराने किस्से को याद करते हुए कहा, "जब भी वे टीम इंडिया के लिए कोई टेस्ट मैच खेलने उतरते थे तो हरभजन सिंह को गले लगाकर ही उतरते थे. बगल में बैठे हरभजन सिंह कुछ बोलते इससे पहले ही वीरेंद्र सहवाग ने श्रीसंत से कहा, ये सब आपने कहीं मोहाली वाली घटना के बाद तो शुरु नहीं किया. इतना सुनना था कि हरभजन सिंह ने सहवाग से कहा, अरे भूल जाओ यार वो पुरानी बातें, इतना कह कर हरभजन ने अपना चेहरा नीचे कर लिया.
क्या है मोहाली वाली घटना?
आईपीएल के पहले सीजन यानि 2008 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे हरभजन सिंह ने मोहाली क्रिकेट मैदान में किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज एस श्रीसंत को थप्पड़ मारा था. ये घटना काफी चर्चित रही थी और श्रीसंत की रोती हुई तस्वीर भी काफी वायरल हुई थी. हालांकि बाद में श्रीसंत से हरभजन सिंह ने माफी मांग ली थी और अब दोनों पहले की तरह ही अच्छे दोस्त हैं. लेकिन, वीरेंद्र सहवाग ने एक बार फिर इस मसले पर तंज कसते हुए उस दर्दनाक वाकये की याद को ताजा कर दिया है.
IPL में 10 साल बाद एंट्री
एस श्रीसंत का करियर IPL 2013 में उनपर लगे स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों के बाद बर्बाद हो गया था. हालांकि श्रीसंत को अब न्यायालय ने क्लिन चीट दे दी है और वे क्रिकेट संबंधी गतिविधियों में हिस्सा ले सकते हैं. यही वजह है कि स्पॉट फिक्सिंग लगने के पूरे 10 साल बाद श्रीसंत ने IPL में वापसी की है बतौर कमेंटेटर और उनकी हिंदी कमेंट्री को काफी पसंद भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- देश ही नहीं दुनियाभर में है RCB की फैन फॉलोविंग, फिनलैंड से आई एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल