David Warner: IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे डेविड वार्नर (David Warner) अपने खराब फॉर्म की वजह से आलोचना का शिकार हो रहे हैं. ऐसा नहीं है कि डेविड वार्नर के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. वॉर्नर रन बना रहे हैं लेकिन उनकी बल्लेबाजी टी 20 फॉर्मेट के अनुकूल न होकर टेस्ट और वनडे जैसी है. मतलब वॉर्नर के बल्ले से रन तो निकल रहे हैं लेकिन उनका स्ट्राइक रेट काफी कमजोर और इसी वजह से उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ने भी वॉर्नर (David Warner) पर बड़ा बयान दिया है.
निराशा उसके चेहरे पर झलक रही थी
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टेट (Shaun Tait) ने डेविड वार्नर (David Warner) पर बड़ा बयान दिया है. टेट ने कहा,
"मुंबई के खिलाफ आउट होकर जिस तरह डेविड वार्नर पवेलियन की तरफ लौट रहे थे. उनके चेहरे पर हताशा और निराशा साफ तौर पर देखी जा सकती थी. वे निश्चित रुप से ये समझ रहे थे कि जिस तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद उनसे की जाती है, वे नहीं कर पा रहे हैं. मुझे नहीं पता दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग और उनके बीच बल्लेबाजी को लेकर क्या बात हो रही है लेकिन करियर की आखिरी स्टेज में वार्नर को ऐसे देखना निराशाजनक है."
ये उसकी महानता है
शान टेट (Shaun Tait) ने कहा,
"दिल्ली कैपिटल्स का कोई भी बल्लेबाज IPL के इस सीजन में रन नहीं बना सका है. ये वार्नर (David Warner) की महानता की खराब फॉर्म की बावजूद वो न सिर्फ रन बना रहा है बल्कि सीजन के टॉप स्कोररों में शामिल है. हालांकि वार्नर से उम्मीद की जाती है कि वे क्रीज पर जाते ही गेंदबाजों पर टूट पड़े, जो वो पहले से करते रहे हैं, ऐसा वो नहीं कर पा रहे हैं और इसी वजह से उनकी बल्लेबाजी आलोचना के घेरे में है."
4 मैचों में एक भी छक्का नहीं लगा सके
IPL में सबसे तेज 6000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बने डेविड वार्नर (David Warner) दिल्ली और मुंबई मैच समाप्त होने तक सीजन के दूसरे टॉप स्कोरर हैं. उनसे आगे पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन हैं. वार्नर ने 4 मैचों में 3 अर्धशतक जड़ते हुए 209 रन बनाए हैं. आपको जानकर हैरानी होगी की 209 रनों के अंदर 27 चौके जड़ने वाले वार्नर लगातार कोशिशों के बावजूद एक भी छक्का इस सीजन में नहीं लगा पाए हैं. यही वजह है कि रन बनाने के बावजूद वे आलोचना का शिकार हैं.