दिल्ली की खराब हालत देख डेविड वॉर्नर को आई SRH की याद, अगले सीजन फिर हैदराबाद में शामिल! खुद बयान देकर मचाई सनसनी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
David Warner: दिल्ली की खराब हालत देख डेविड वॉर्नर को आई SRH की याद, अगले सीजन फिर हैदराबाद में शामिल!

David Warner: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का 16 वां सीजन बतौर कप्तान अच्छा नहीं रहा. डेविड वार्नर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने 14 में से सिर्फ 5 मैच जीते और प्वाइंट टेबल में 9 वें स्थान पर रही. बतौर कप्तान डेविड वार्नर से आप ये उम्मीद नहीं करते हैं.

क्योंकि डेविड वार्नर अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को IPL चैंपियन बना चुके हैं. हालांकि बाद डेविड वार्नर (David Warner) के रिश्ते हैदराबाद के साथ अच्छे नहीं रहे और उन्हें पहले कप्तानी और बाद में टीम से हटा दिया गया. अब IPL 2023 के आखिरी पड़ाव पर डेविड वार्नर ने एकबार फिर IPL 2016 को याद किया है.

ऐसे हैदराबाद बनी चैंपियन

David Warner

डेविड वार्नर (David Warner) सनराइजर्स हैदराबाद के साथ अब भले नहीं हों लेकिन IPL की सबसे बेहतरीन यादें उनकी इसी टीम के साथ जुड़ी हुई हैं. इसे याद करते हुए हाल में दिए एक इंटरव्यू में डेविड वार्नर ने कहा,

"मैंने हैदराबाद के साथ अपने समय को काफी एंज्वॉय किया. 2016 में हमें टूर्नामेंट जीतने के लिए सिर्फ 4 मैच जीतने थे. मैंने अपने गेंदबाजों को जिम्मेदारी सौंपी और कहा कि आप जब भी गेंदबाजी करें तो समझे की ये आपका आखिरी मैच है. इसी भावना के साथ हम जीत सकते हैं. हमारी गेंदबाजी तब काफी मजबूत थी और उसी की बदौलत हम चैंपियन बने."

2015 से 2021: अर्श से फर्श तक

David Warner

डेविड वार्नर (David Warner) को 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना कप्तान नियुक्त किया था. वार्नर ने अपनी कप्तानी में हैदराबाद का ग्राफ काफी बढ़ाया. 2016 में हैदराबाद को चैंपियन बनाने में वार्नर का बड़ा योगदान रहा था. विराट कोहली के 973 रन के बाद डेविड वार्नर 848 रन बनाकर सीजन के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे थे.

वार्नर ने 2018 में भी टीम को फाइनल में पहुँचाया था जहां उसे हार का सामना करना पड़ा था. 2019 और 2020 में टीम प्लेऑफ में पहुँची थी. 2021 के शुरुआती 6 मैचों में 5 हार के बाद वार्नर को कप्तानी से हटाते हुए टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. वार्नर ने 67 मैचों में हैदराबाद की कप्तानी की जिसमें 35 जीत और 30 हार का सामना करना पड़ा. दो मैचों का परिणाम नहीं निकल सका.

IPL के सफलतम बल्लेबाजों में से एक

David Warner

डेविड वार्नर (David Warner) IPL इतिहास के सर्वाधिक प्रभावशाली, बेहतरीन और सफलतम बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. 2009 से लेकर 2023 तक उन्होंने 176 IPL मैच खेले हैं जिसमें 41.54 की औसत 139.92 की स्ट्राइक रेट से 6,397 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 61 अर्धशतक और 4 शतक निकले हैं. डेविड वार्नर 2015, 2017 और 2019 में औरेंज कैप विनर रहे हैं.

ये भी पढे़ं- VIDEO: धोनी को चेपॉक में देख भावुक हुए ग्राउंड स्टाफ, बुजुर्ग से लेकर युवा ने ऑटोग्राफ के लिए लगाई लंबी लाइन

ipl david warner SRH IPL 2023