IPL2023 Auction: ऑक्शन से पहले MI ने दिखाया बाहर का रास्ता, तो नीलामी में डेनियम सैम्स पर मेहरबान हुई ये टीम, बड़ी रकम देकर खेला दांव

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL2023 Auction: ऑक्शन से पहले MI ने दिखाया बाहर का रास्ता, तो नीलामी में डेनियम सैम्स पर मेहरबान हुई ये टीम, बड़ी रकम देकर खेला दांव

आईपीएल 2023 के लिए कोच्ची में लगातार खिलाड़ियों पर बोली लगाई जा रही है. इस मिनी ऑक्शन में  हमेशा की तरह फ्रेंचाइजियां सोच से परे बोली लगाती नजर आ रही हैं. आईपीएल 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स (Daniel Sams) को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने 75 लाख में खरीद लिया हैं.

जबकि उनका बेस प्राइज 75 लाख था. वह इस टीम के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकते है. क्योंकि वह गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी रन बनाने का हुनर रखते हैं.

Daniel Sams को IPL 2023 में इस टीम ने खरीदा

Daniel Sams

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स (Daniel Sams) को शानदार गेंदबाजी करने के लिए जाना जाता है. सैम्स  टी20 में काफी कसी हुई गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में डेनियल इस टीम के साथ जुड़ आईपीएल 2023 में अपनी गेंदबाजी से करिश्मा दिखा सकते हैं

बता दें कि डेनियल सैम्स (Daniel Sams) को लखनऊ सुपर जायंट्स  (Lucknow Super Giants) उनके बेस प्राइज 75 लाख में ही खरीद लिया है. सैम्स मुंबई और आरसीबी के लिए खेल चुके हैं. लेकिन किसी भी टीम में परमानेंट जगह पक्की नहीं कर पाए हैं. बता दें कि उन्होंने साल 2020 से अभी आईपीएल मे 16 मैच खेले हैं. जिसमें वह 14 विकेट चटकाने में सफल हो रहे थे.

ऐसा रहा है आईपीएल करियर

Daniel Sams

आईपीएल में किसी टीम के लिए परमानेंट खेलना मुश्किल होता है. हर साल नई टीम के साथ खेलना एक बड़ी चुनौती होती है. वहीं डेनियल सैम्स (Daniel Sams) पिछले दो सालों में 2 फ्रेंचाइंजियों के लिए खेल चुके हैं. आईपीएल 2022 से बाहर होने वाली मुंबई इंडियंस पहली टीम है.

इसका मुख्य कारण यह भी रहा है कि  6 अप्रैल को खेले गए एक मैच में केकेआर के बल्लेबाज पैट कमिंस ने डेनियन सैम्स के एक ओवर में 4 छक्के और 2 चौके सहित 35 रन बटोरे थे. वह आईपीएल में अभी तक 16 मैच ही खेल पाए हैं.

खरीदने वाली टीम: Lucknow Super Giants

बेस प्राइज: 75 लाख

मिनी ऑक्शन मे मिली ऱाशी: 75 लाख

यह भी पढ़े: IPL 2023: इस बांग्लादेशी खिलाड़ी की एक बार फिर हुई बेइज्जती, मिनी ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीदार

Daniel Sams lucknow super giants IPL 2023 IPL 2023 Mini Auction