"उनकी वजह से ही मेरा प्रदर्शन...", डेवोन कॉनवे ने मैन ऑफ द मैच बनकर खोला बड़ा राज, धोनी नहीं बल्कि इस दिग्गज को दिया सफलता का श्रेय

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Devon Conway ने मैन ऑफ द मैच बनकर खोला बड़ा राज, धोनी नहीं बल्कि इस दिग्गज को दिया सफलता का श्रेय

Devon Conway : आईपीएल 2023 का 41वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच चेन्नई के गढ़ चैपॉक स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में CSK के ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 200 रनों का विशाल स्कोर लक्ष्य रखा. जिसमें डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) ने 92 रनों शानदार पारी खेली. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. इस मैच में मिली हार के बाद ड्वेन कॉन्वे ने दी बड़ी प्रतिक्रिया.

Devon Conway ने मैच के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया 

Mens Team | IPLT20

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है. उनके बल्ले से लगातार रन बनाने के लिए देखने के लिए मिल रहे हैं. उन्होंने इस मुकाबले में उन्होंने 92 रनों शानदार पारी खेली. जिसमें 16 चौके और 1 छक्का देखने को मिला. इस मैच में मिली हार के बाद ड्वेन कॉन्वे ने निराश व्यक्त करते हुए कहा,

''जैसा कि मैंने पारी के ब्रेक के समय कहा था कि हमें लगा कि जब आप विकेट पर हिट करते हैं तो यह थोड़ा धीमा होता है.  ईमानदारी से कहूं तो यह अच्छा विकेट था. हमने महसूस किया कि 200 एक बहुत अच्छा स्कोर था. हम दुखी है कि इतने रन बनाने के बाद भी हमने मैच गंवा दिया. यह कभी आसान नहीं होता कियह चीजों को सरल रखने. टी20 में यह ऊपर और नीचे हो सकता है''

कॉन्वे ने अपनी टीम के इन खिलाड़ियों की तारीफ

Michael Hussey: 'Cannot look too far ahead' after string of losses, concedes CSK batting coach Michael Hussey | Cricket News - Times of India

डेवोन कॉन्वे ने अपनी बल्लेबाजी का श्रेय माइक हसी को दिया है. उनका मानना है कि वह ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्कि सीएसके के लिए भी बहुत अनुभवी हैं. उनके अंडर में सीएसके खिलाड़ियों काफी कुछ सीखने को मिलता है. डेवोन ने रुतुराज  रहाणे की तारीफ करते हुए कहा,

''मैं जितना हो सके माइक हसी के साथ काम करने की कोशिश करता हूं जो न केवल ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्कि सीएसके के लिए भी बहुत अनुभवी हैं, उन्होंने यहां अन्य खिलाड़ियों के साथ काफी क्रिकेट खेली है. मुझे रुतुराज के साथ बल्लेबाजी करने में मजा आता है और अजिंक्य के पास काफी अनुभव है. जब आप साझेदारी बनाते हैं, तो इससे मदद मिलती है.''

यह भी पढ़े: “जो जीता वही सिकंदर”, पंजाब किंग्स को आखिरी गेंद पर जीत दिलाकर सोशल मीडिया पर छाए सिकंदर रजा, फैंस ने जमकर की तारीफ

Devon Conway CSK vs PBKS IPL 2023