IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए आईपीएल का 15वां सीजन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा था। इसलिए टीम ने 31 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2023 से पहले कई बदलाव किए हैं। चार बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी इस टीम ने न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इस बात का खुलासा खुद सीएसके ने किया है। वह मेजर क्रिकेट लीग नामक टूर्नामेंट में सीएसके टीम की कोचिंग का दारोमदार संभालेंगे।
CSK ने Stephen Fleming को IPL 2023 से पहले सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
दरअसल, अमेरिका में जुलाई से खेले जाने वाली मेजर लीग क्रिकेट में आईपीएल की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने डलास स्थित टैक्सास सुपर किंग टीम के साथ करार किया है। इसलिए सीएसके ने टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी स्टीफन फ्लेमिंग को सौंपी है। उनको कोच बनाते हुए सीएसके ने कहा,
‘‘टैक्सास सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग होंगे, जो न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के कोच हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान के तौर पर 2005 में पहला टी20 मैच खेला था।’’
यह भी पढ़ें: CSK-LSG की टीम को लगा बड़ा झटका, 145 kmph की रफ़्तार वाले 2 गेंदबाजों का IPL 2023 से बाहर होना तय
CSK के साथ काम कर चुके हैं Stephen Fleming
गौरतलब यह है कि स्टीफन फ्लेमिंग 2009 से आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स की कोचिंग का जिम्मा संभाले हुए हैं। इतना ही नहीं, वह बतौर कोच टीम को चार बार आईपीएल का खिताब भी दिला चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल के 10 मैच सीएसके की ओर से ही खेले हैं। इन मुकाबलों में उन्होंने 196 रन जोड़े हैं।
इसके अलावा वह 2005 में टी-20 में कप्तान के रूप में पहली बार कीवी टीम के लिए खेले। हालांकि, टी20 के उन्होंने पांच ही मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 110 रन दर्ज है। लेकिन टेस्ट के 111 मैच में उन्होंने 9 शतक और 3 दोहरे शतकों की मदद से 7172 रन जोड़े हैं, जबकि 280 एकदिवसीय मैच में उन्होंने 8037 रन ठोके हैं।
यह भी पढ़ें: धोनी की सैलरी कम, तो केएल राहुल है सबसे महंगे कप्तान, जानिए IPL 2023 में किस कप्तान को मिलेंगे कितने पैसे