अमित मिश्रा के खिलाफ BCCI ने लिया कड़ा एक्शन, विदेशी खिलाड़ी पर भी ठोका भारी भरकम जुर्माना

Published - 14 May 2023, 07:56 AM

अमित मिश्रा के खिलाफ BCCI ने लिया कड़ा एक्शन, विदेशी खिलाड़ी पर भी ठोका भारी भरकम जुर्माना

IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के विकेटकीपर-बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने शनिवार रात लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 44 रनों की शानदार पारी खेली। हालाँकि, खेल के दौरान 'अनुचित टिप्पणी' करने के लिए दक्षिण अफ्रीकी मुसीबत में पड़ गए। दरसअल बीते दिन राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 का 58 मैच खेला गया।

इस दौरान हेनरिक क्लासेन को आईपीएल (IPL 2023) के नियमों का उलंघन करता पाया गया। आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए हेनरिक क्लासेन पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। साथ ही लखनऊ के खिलाड़ी अमित मिश्रा को भी फटकार लगाई गई हैं।

क्लासेन ने की अंपायर के फैसले की आलोचना की

दरअसल, 19वें ओवर में आवेश खान की एक ऊंची फुलटॉस गेंद को मैदानी अंपायर ने नो बॉल करार दिया था. लखनऊ की टीम ने रिव्यू लिया और फैसला पलट दिया। इस फैसले के बाद बल्लेबाजी कर रहे क्लासेन नाखुश नजर आ रहे हैं। क्लासेन ने नो बॉल और वाइड बॉल को लेकर अंपायर के फैसले की आलोचना की। इस दौरान फैन्स ने हंगामा भी किया। उसने एलएसजी के डगआउट की ओर कुछ फेंकना शुरू कर दिया। इसके बाद मैच रुक गया और बल्लेबाजों की लय बिगड़ गई, जिसकी चर्चा क्लासेन ने की। इसके लिए उन्हें आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया था। सजा के तौर पर क्लासेन पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।

क्लासेन को इस जुर्म का पाया गया दोषी

क्लासेन ने धारा 2.7 के तहत लेवल 1 का अपराध स्वीकार किया, जो आईपीएल की आचार संहिता में सार्वजनिक आलोचना/अनुचित टिप्पणी के उपयोग से संबंधित है।

मिश्रा को भी लगी फटकार


वहीं लखनऊ के अमित मिश्रा को आक्रामकता दिखाने की सजा मिली है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान वह काफी आक्रामक दिखे, जिसके लिए उन्हें फटकार भी लगी है। बता दें कि SRH के सलामी बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह को आउट करने के बाद जश्न मनाने के लिए लखनऊ सुपरजाइंट्स के लेग स्पिनर अमित मिश्रा काफी आक्रामक दिखे थे। इसके लिए उनको आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है। इस मैच की बात करें तो इस मैच में लखनऊ सुपर गायंट्स को सनराइज हैदराबाद के खिलाफ 7 विकेटों से जीत मिली हैं।

Tagged:

IPL 2023 heinrich klaasen LSG SRH vs LSG amit mishra