टी20 विश्व कप 2022 खत्म हो जाने के बाद विश्व भर कि निगाहें भारत में खेले जानी वाली दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू लीग IPL 2023 पर होगी. आईपीएल का 16वां सीजन मार्च-अप्रैल से शुरू होने जा रहा है. इससे पहले 16 दिसबंर को केरल के कोच्चि में एक दिन के लिए विश्व भर के खिलाड़ियों की खरीद फरोख्त के लिए बोली लगाई जाएगी. ऐसे में टी20 विश्व कप 2022 में अपने प्रदर्शन के फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ने वाले इन 5 प्लेयर्स पर फ्रेंचाइजी खुल कर पैसा लुटा सकती है. चलिए जानते हैं उन 5 धुरंधर खिलाड़ियों के बारे में...
1. बेन स्टोक्स
इंग्लैंड टीम के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 52 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में महारथ दिखाते हुए 4 ओवरों में 32 रन देकर इफ्तिखार अहमद को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया था. वहीं IPL 2023 के मीनी ऑक्शन स्टोक्स जैसे धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी को अपनी टीम शामिल करना चाहेंगी. जिसके लिए फ्रेंचाइजी मोटी रकम खर्ज कर सकती है.
2. सिकंदर रजा
जिम्बाव्बे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप में काफी प्रतिभा खिलाड़ी के रूप में उबरकर सामने आए. उन्होंने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी अपना जलवा दिखाया. क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान-भारत जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया.
जिसके बाद IPL 2023 में फ्रेंचाइंजी इस युवा खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए करोड़ो रूपये की ऊंची बोली लगा सकता है. बता दें कि रजा ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के क्वालीफायर राउंड में बल्ले और गेंद दोनों से ही कमाल दिखाया. उन्होंने क्वालीफायर राउंड में अपने तीन मुकाबलों में बल्लेबाजी करते हुए 82 (48), 14(8), 40(23) रन तो वहीं गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाये.
3. सैम करन
इंग्लैंड की टीम को दूसरी बार टी20 चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी सैम करण को IPL 2023 में खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों होड़ देखने को मिल सकती है. क्योंकि इस बांए हाथ के तेज गेंदबाज करण (Sam Curran) ने अपनी धारदार गेंदबाजी से काफ प्रभावित किया है. जिसके लिए विश्व कप के फाइनल में जीत के बाद मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया. ऐसे में आईपीएल की जो भी टीम इस खिलाड़ी खरीदने में कामयाब हो जाती है तो उनके बॉलिंग डिपार्टमेंट की चार चांद लग जाएंगे.
4. धनंजय सिल्वा
एशिया कप की विजेता श्रीलंकाई टीम का ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्वकप 2022 में कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा है. लेकिन इस टीम के ऑलराउंडर धनंजय डे सिल्वा (Dhananjaya de Silva) ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.
अफ्गानिस्तान के खिलाफ नाबाद 66 रनों की पारी खेली थी साथ ही 9 रन देकर एक अहम विकेट अपने नाम भी किया. ऐसे में इस खिलाड़ी IPL 2023 में डेब्यू होते हुए देखा जा सकता है. वैसे भी नीलामी के दौरान फ्रेंचाइंजी ऑलराउंडर को खरीदमे में ज्यादा दिलचस्पी दिखाती है.
5. बस डी लीड
नीदरलैंड्स के बल्लेबाज बस डी लीड (Bas de Leede) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में एक ऑलराउंडर के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया है. लीड बल्ले के शाट्स लगाने के साथ-साथ गेंदबाजी में विकेट चकाने का माद्दा भी रखते हैं. उन्होंने क्वालीफायर राउंड में उन्होंने 3 मुकाबलों में 7 तो सुपर-12 में 4 विकेट लेने में कामयाब रहे. हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ हारिस रउफ की बाउंसर का शिकार हो गए. इस दौरान आख के नीचे गंभीर चोट आई थी, ऐसे में फ्रेंचाइजी IPL 2023 को खरीदने के लिए करोड़ों रूपये की बोली लगा सकती है