IPL 2023 को लेकर कोच्चि में खिलाड़ियों की किस्मत पर फैसला किया जा रहा है. अब तक मिनी ऑक्शन में एक बाद एक हैरान कर देने वाली बोलियां देखने को मिली है. वहीं कई युवाखिलाडियों पर भी फ्रेंचाइंजियों ने भरोसा दिखाते हुए अपनी-अपनी टीमों में शामिल किया है.
कम पैसो में फ्रेंचाइजी युवा प्लेयर्स को अपने साथ जोड़ रही है. वहीं इस लिस्ट में एक नाम युवा विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भारत (Srikar Bharat) को भी मिनी ऑक्शन में खरीददार मिल गया है. अब वह आईपीएल के 16वें सीजन में इस चैंपियन टीम के साथ खेलते हुए नजर आने वाले हैं.
Srikar Bharat को इस चैंपियन टीम ने अपने साथ जोड़ा
श्रीकर भारत (Srikar Bharat) आईपीएल के आगामी सीजन में हार्दिक पाड्या की अगुआई वाली टीम के साथ खेलते हुए नजर आएंगे. क्योंकि उन्हें गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) ने 29 साल के युवा खिलाड़ी मे भरोसा दिखाते हुए 1.20 करोड़ में खरीद लिया.
श्रीकर भारत को उनके बेस प्राइज से कई गुना ज्यादा पैसे मिला हैं. बता दें कि उन्होंने मिनी नीलामी में अपना बेस प्राइज कुल 20 लाख रखा था. लेकिन गुजरात ने उनकी टैलेंट को देखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स से बिडिंग में बाजी मार ली. अब वह हार्दिक की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे.
पिछले 2 सालों में सिर्फ 10 बार मिला मौका
आईपीएल में कुई युवा खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. लेकिन श्रीकर भारत (Srikar Bharat) उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है. जिन्हें खरीद तो लिया जाता है. लेकिन प्लेइंग-11 में बहुत की कम मौको पर शामिल किया जाता है.
श्रीकर ने पिछले 2 सालों में आईपीएल में सिर्फ 10 मैच खेले हैं. जिसमें साल 2021 में 8 मुकाबले खेले. उसके बाद पिछले साल यानी 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 2 मैचों में ही मौका मिल पाया. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें गुजरात (Gujarat Titans) के साथ जुड़कर कितने मैचों में मौका मिलेगा?
बेस प्राइज: 20 लाख
ऑक्शन मिली राशी: 1.20 करोड़
किस टीम ने खरीदा: Gujarat Titans
यह भी पढ़े: IPL 2023: वीरेंद्र सहवाग के भतीजे की हुई आईपीएल में एंट्री, मिनी ऑक्शन में करोड़ों की बोली लगाकर इस टीम ने खेला दांव