IPL 2023: MS Dhoni के चहेते को मिनी ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीदार, पहले राउंड में रहे गए अनसोल्ड

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2023: MS Dhoni के चहेते को मिनी ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीदार, पहले राउंड में रहे गए अनसोल्ड

केरल के कोच्ची में आईपीएल 2023 (IPL 2023) की मिली ऑक्शन का मंच पूरी तरह से सज चुका है. प्लेयर्स पर बढ़ चढ़कर बोली लगाई जा रही है. वहीं न्यूजीलैंड के  30 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज एडम मिल्ने (Adam Milne) को आईपीएल में कोई खरीदार नहीं मिला है.

एडम मिल्ने का भी टी20 करियर चमकदार रहा है. उनकी सबसे बड़ी ताकत बल्लेबाजों को रोकने के लिए धीमी गेंदें और यॉर्कर डालने की उनकी क्षमता है. पहले आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं. लेकिन वह ज्यादा मैच नहीं खेल पाए हैं. वहीं बार उन पर किसी भी टीम ने दांव नहीं खेला है.

Adam Milne को नहीं मिला कोई खरीदार

Adam Milne

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने (Adam Milne) आईपीएल 2023 के लिए किसी फ्रेंचाइंजी ने खरीदने में रूची नहीं दिखाई. हालांकि एडम मिल्ने ने टी20 करियर में काफी खिफायती गेंदबाजी की है. बता दें कि एडम मिल्ने ने ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रखा था. यह भी कारण रहा होगा कि उन्हें उनके बेस प्राइज पर भी नहीं खरीदा गया.

पिछले साल चेन्नई के लिए खेलने वाले मिल्ने बीच में ही चोटिल हो गए थे. जिसके बाद उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स  ने पथिराना श्रीलंका के 19 वर्षीय मीडियम तेज गेंदबाज को शामिल किया. वहीं मिल्ने के साधारण प्रदर्शन के चलते  CSK के से रिलीज कर दिया गया था.

कुछ ऐसा रहा है एडम मिल्ने का किरयर

Adam Milne Adam Milne

न्यूजीलैंड के लिए एडम मिल्ने (Adam Milne) वनडे और T20 में शानदार गेंदबाजी कर चुके हैं. उन्होंने 35 टी20 मैचों में 35 विकेच अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी 7 . 35 के आसपास रहा है. जो इस प्रारूप में काफी मायने रखता है.

उनकी गेंदबाजी पर रन बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है. क्योंकि . उनकी सबसे बड़ी ताकत बल्लेबाजों को रोकने के लिए धीमी गेंदें और यॉर्कर डालने की उनकी क्षमता है. जिस पर बडे से बड़े बल्लेबाज गच्चा खा जाते हैं.

किस टीम ने खरीदा: अनसोल्ड

बेसे प्राइज: 2 करोड़

मिनी ऑक्शन में कितना पैसा मिला: NIL

यह भी पढ़े: IPL 2023: मयंक अग्रवाल के नाम पर छिड़ा बिडिंग वॉर, SRH ने बिगाड़ा CSK का खेल, करोड़ों रुपये लुटाकर मारी बाजी

Adam Milne IPL 2023 IPL Mini Auction 2022