सोशल मीडिया पर छाए 'जूनियर नेहरा जी', आशीष नेहरा के बेटे ने की पिता की नकल, VIDEO हुआ वायरल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
सोशल मीडिया पर छाए 'जूनियर नेहरा जी', Ashish Nehra के बेटे ने की पिता की नकल, VIDEO हुआ वायरल

Ashish Nehra: गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा आईपीएल के 15 वें सीजन से ही काफी चर्चा में रहे हैं. आशीष नेहरा भारतीय टीम के लिए एक बेहतरीन तेज गेंदबाज तो थे ही लेकिन जब से उन्होंने कोचिंग के क्षेत्र में कदम रखा है उन्होंने बड़े बड़े क्रिकेटरों और स्थापित कोचों को बहुत पीछे छोड़ दिया है.

बेहद साधारण तरीके से सभी खिलाड़ियों के साथ रहने और सभी के साथ काम करने के साथ साथ ग्राउंड पर ही अपने अलग अलग भावों के लिए मशहूर नेहरा (Ashish Nehra) की कोचिंग की नकल और प्रशंसा सोशल मीडिया पर खूब होती है. अब आशीष नेहरा के बेटे आरुष (Arush Nehra) ने उनके कोचिंग स्टाइल की नकल की है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

बेटे ने उतारी आशीष नेहरा की नकल

publive-image

आशीष नेहरा (Ashish Nehra) के बेटे आरुष ने अपने पापा की कोचिंग स्टाइल की नकल उतारी है. दरअसल, आरुष (Arush Nehra) बाउंड्री पर खड़े हैं इतने में उनके उनके पापा के कोचिंग स्टाइल की नकल उतारने को कहा जाता है. इस पर आरुष कहते हैं, 'पहले मुझे एक रिवर्स कैप की जरूरत है, नहीं है तो ठीक है. फिर अपना हाथ पीछे रखते हैं और फिर कहते हैं फास्ट बॉल, फास्ट बॉल. तेज गेंद फेंको, लेंथ बॉल.' ऐसा करते हुए आरुष एक क्षण के लिए ठीक अपने पिता की तरह लगते हैं. गुजरात टाइंटस द्वारा इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं.

नेहरा के बड़े बेटे हैं आरुष

publive-image

आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने 2009 में रुश्मा के साथ शादी की थी. आशीष और रुश्मा के दो बच्चे हैं. आरुष और एरियाना. आरुष बड़े हैं जबकि एरियाना छोटी हैं. सोशल मीडिया पर पहली बार है जब आशीष नेहरा के बच्चे ने इतनी लोकप्रियता बटोरी है. अन्यथा नेहरा अपनी तरह बच्चों को भी सोशल मीडिया दूर रखते हैं.

44 साल के हुए आशीष नेहरा

publive-image

आशीष नेहरा (Ashish Nehra) 44 साल के हो चुके हैं. 29 अप्रैल को उन्होंने अपना 44 वां जन्मदिन मनाया. उन्हें उनकी टीम गुजरात टाइंटस ने कोलकाता के खिलाफ जीत दर्ज कर जन्मदिन का तोहफा दिया. नेहरा की कोचिंग में IPL 2022 का खिताब जीत चुकी गुजरात टाइंटस 16 वें सीजन में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और प्वाइंट टेबल में टॉप पर काबिज है.

ये भी पढ़ें- हरभजन सिंह ने उठाई डेविड वॉर्नर की कप्तानी छीनने की मांग, इस भारतीय को माना दिल्ली का अगला कप्तान

ashish nehra IPL 2023