VIDEO: पहले काटा केक, फिर जमकर उड़ाया गर्दा, डेब्यू विकेट लेने पर अर्जुन तेंदुलकर का हॉटेल में हुआ जोरदार स्वागत

Published - 19 Apr 2023, 11:18 AM

VIDEO: पहले काटा केक, फिर जमकर उड़ाया गर्दा, डेब्यू विकेट लेने पर अर्जुन तेंदुलकर का हॉटेल में हुआ जो...

SRH vs MI: IPL 2023 का 25 वां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. मुंबई ने इस रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद को 14 रन से हरा दिया. सीजन के शुरुआती दो मैच हारने के बाद मुंबई की ये लगातार तीसरी जीत है. मुंबई को मिली ये जीत पूरे टीम के प्रयास से मिली जीत है और ये विपक्षी टीम के लिए खतरा है.

खैर, ये मैच अपना दूसरा IPL मैच खेल रहे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के लिए खास रहा. अर्जुन ने हैदराबाद की पारी के आखिरी ओवर में भुवनेश्वर कुमार को आउट कर अपना पहला IPL विकेट लिया. इस विकेट के बाद अर्जुन को कप्तान रोहित शर्मा के साथ टीम के सभी खिलाड़ियों ने बधाई दी. जीत के बाद होटल पहुचे अर्जुन का ग्रैंड वेलकम किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

अर्जुन ने काटा केक

हैदराबाद पर जीत के बाद जब मुंबई इंडियंस की टीम होटस पहुँची तो वहां अर्जुन (Arjun Tendulkar) के पहले विकेट का जश्न मनाने की पूरी तैयारी थी. अर्जुन तेंदुलकर का किसी हीरो की तरह स्वागत किया गया. उनके लिए केक का इंतजाम था. होटल पहुँचते ही अर्जुन ने केक काटा. पहला विकेट लेने और उसको इस तरह सेलिब्रेट किए जाने की खुशी अर्जुन के चेहरे पर साफ झलक रही थी.

कैसा रहा अर्जुन का प्रदर्शन?

हैदराबाद के खिलाफ मैच अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के IPL करियर का दूसरा मैच. उन्होंने कोलकाता के खिलाफ पिछले मैच में डेब्यू किया था. कोलकाता के खिलाफ 2 ओवर में 17 रन देने वाले अर्जुन को कोई विकेट नहीं मिला था लेकिन हैदराबाद के खिलाफ मैच में उन्हें निराश नहीं होना पड़ा. पारी के आखिरी ओवर में भुवनेश्वर कुमार उनका पहला शिकार बने. इस विकेट के साथ ही मुंबई जीत गई थी इसलिए इस विकेट पर जश्न भी खूब मना. अर्जुन (Arjun Tendulkar) ने 2.5 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट लिए.

ऐसा रहा मैच का हाल

अंत में बात की जाए मैच की तो हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 192 रन बनाए. जवाब में हैदराबाद की टीम 19.5 ओवरों में 178 पर सिमट गई और 14 रन से मैच हार गई. मुंबई के लिए 64 रन बनाने और 1 विकेट लेने वाले कैमरन ग्रीन प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

ये भी पढ़ें- जीत के बाद कैमरामैन की इस हरकत पर भड़के एमएस धोनी, LIVE मैच में की अंपायर से शिकायत

Tagged:

IPL 2023 Arjun Tendulkar SRH vs MI