संजू सैमसन की दरियादिली ने बदली बस ड्राइवर के बेटे की किस्मत, घर से भागने पर मजबूर हुआ खिलाड़ी अब खेलेगा IPL

author-image
Rahil Sayed
New Update
Sanju Samson - Bus Driver Son

IPL 2023: आईपीएल यानि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 को लेकर एक बार फिर चर्चा अब तेज़ हो गई हैं. हाला ही में 23 दिसंबर शुक्रवार को आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन का आयोजन कोची में किया गया था. आईपीएल युवा खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है. अगर वह यहां प्रदर्शन करते हैं तो सीधा भारतीय टीम में एंट्री हो सकती है जिसका सबसे बड़ा उदाहरण उमरान मलिक हैं.

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के मिनी ऑक्शन में कई युवा अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर बोली लगी है. जिसमें से एक केरल के अब्दुल बासित हैं, जिनको राजस्थान रॉयल्स ने अपने साथ जोड़ लिया है.

IPL 2023: अब्दुल बासित पर आरआर ने की पैसों की बारिश

Sanju Samsomn-abdul basith-ipl 2023

केरल से आने वाले मध्य क्रम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ अब्दुल बासित को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन के दौरान 20 लाख रूपये में उनके बेस प्राइस पर खरीदा है. बता दें कि बासित ने इसी वर्ष सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल के लिए अपना डेब्यू संजू सैमसन की कप्तानी में किया था.

उन्होंने इस प्रतियोगिता में ज़बरदस्त प्रदर्शन किया. जिससे संजू सैमसन इतने ज़्यादा प्रभावित हुए कि उन्होंने बासित को राजस्थान ही बुला लिया. अब बासित जल्द ही आईपीएल में भी संजू की कप्तानी में अपना डेब्यू करते हुए नज़र आएंगे.

पिता चलाते है बस

24 वर्षीय अब्दुल बासित का आईपीएल तक का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था. उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत ज़्यादा मेहनत की है. वहीं उनके पिता केरल स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन में बस चलाने का काम करते है. वह एक ड्राइवर है.

अब्दुल आईपीएल 2023 (IPL 2023) की नीलामी को लेकर इतने ज़्यादा परेशान और बैचैन थे कि जब ऑक्शन शुरू हुआ तो वह घर से बाहर चले गए थे. ग़ौरतलब है कि जब वह वापस घर लौटे तो पूरे परिवार ने उनका स्वागत केक के साथ किया. बासित के पिता उस समय ड्यूटी पर थे जिसके चलते वह केक कटिंग सेलिब्रेशन में शरीक नहीं हो पाए.

यह भी पढ़े: चहल के घर में बढ़ी रिश्तेदारी, धनश्री वर्मा के ‘ससुर’ बने जोस बटलर तो अश्विन कहलाए ‘ननदोई’, वायरल हुआ वीडियो

ipl rajasthan royals Sanju Samson rr IPL 2023 IPL 2023 Mini Auction