IPL बनेगी दुनिया की सबसे बड़ी लीग, विदेशी टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों के शामिल होने पर लगी रोक, BCCI ने जारी किया फरमान

Published - 08 Nov 2022, 10:19 AM

BCCI new rules for IPL 2023

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL 2023) की तैयारी जोरो- शोरो से चल रही है. हर साल की तरह अगले साल मार्च और अप्रैल में शुरू होने जा रही इस लीकग के लिए फैंस बड़ी बेताबी से इंतजार कर रहे हैं. वहीं आगामी सीजन से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है कि आईपीएल का रोमांच पहले से और भी ज्यादा बढ़ने जा रहा है. पिछले साल 74 मुकाबले खेले गए थे, लेकिन अगले सीजन में मैचों की संख्या बढ़ाई जा सकती है. इसी के साथ ही आईपीएल के चेयरमैन अरुण कुमार धूमल ने भारतीय खिलाड़ियों और इस लीग से जुड़े प्लान को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

IPL 2023 में बढ़ सकती है मैचों की संख्या

IPL 2023 Mini Auction Might take place on 16 december in bengalore

भारत में खेले जाने वाले आईपीएल का रोमांच फैंस को लगभग 2 महीनों तक देखने को मिलता है. वैसे दुनियाभर की लीग को देखा जाए तो अमेरिका में आईपीएल और एनएफएल जैसी फुटबॉल लीगों की तुलना में आईपीएल का आयोजन कम समय के लिए होता है. पिछले साल आईपीएल में 10 टीमों के साथ 74 मैच खेले गए थे.

वैसे IPL 2023 के 17वें सीजन में यह आंकड़ा 84 मैचों तक भी जा सकता है और आईपीएल का आयोजन करीब तीन महीने तक चल सकता है. इतना ही नहीं कि 19वें सीजन में इसकी संख्या बढ़कर 94 हो सकती है.

धूमल ने 10 टीमों को शामिल किए जाने पर रखी अपनी राय

arun-dhumal

आईपीएल के 15वें सीजन में गुजरात और लखनऊ दो नई टीमों को आईपीएल में एंट्री मिली थी. जिससे बीसीसीआई को करीब 12000 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. लेकिन, इस बात की संभावना काफी कम है कि दस से ज्यादा टीमों को इस टूर्नामेंट में शामिल किया जाएगा. इस बीच पीटीआई से बात करते हुए आईपीएल चेयरमैन अरुण कुमार धूमल (Arun Kumar Dhumal) ने इस पर अपनी राय रखते हुए कहा,

''आने वाले वक्त में आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग बन जाएगी. आईपीएल को बड़ा बनाने में इसके फैंस का बड़ा योगदान है और उनके अनुभव में भी और सुधार की जरूरत है. टीवी और स्टेडियम से मैच देख रहे फैंस को हम और भी ज्यादा अच्छा अनुभव देने के लिए तैयार हैं. आईपीएल का शेड्यूल पहले बना सकते हैं, ताकि लोग उसी के हिसाब से अपना भी शेड्यूल तैयार कर सकें."

भारतीय खिलाड़ी किसी दूसरी लीग में नहीं ले सकते हिस्सा

Team India

भारत में हर साल बीसीसीआई द्वारा आईपीएल का आयोजन कराया जाता है. जिसमें विश्वभर के खिलाड़ी हिस्सा लेने आते हैं. जिसके बदले में उन्हें यहां सैलरी के रूप में मोटा पैसा दिया जाता है. इसके अलावा इस लीग में भारतीय खिलाड़ी भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं.

लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे भी है. जो टीम इंडिया का हिस्सा नहीं और आईपीएल खत्म हो जाने के बाद उनके पास कमाई का दूसरा कोई जरिया रहता है. इसी मसले पर आईपीएल छोड़ने के बाद सुरेश रैना ने आवाज उठाई थी कि ये लीग खेलने वाले खिलाड़ियों को विदेशी लीगों में भी हिस्सा लेने की अनुमति दी जानी चाहिए. वहीं अब इस मुद्दे पर आईपीएल के नए चेयरमैन अरुण कुमार धूमल (Arun Kumar Dhumal) ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

''ये सैद्धांतिक रूप से बीसीसीआई का फैसला है और हमारे जो खिलाड़ी कॉन्ट्रेक्ट में हैं, वे दूसरी लीग खेलने के लिए नहीं जा सकते. वैसे तो दुनियाभर में बहुत सारा क्रिकेट हो रहा है, लेकिन हमने जो फैसला किया है, उस पर कायम रहेंगे.''

Tagged:

IPL 2023 bcci india cricket team
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर