IPL 2023: आईपीएल यानि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) को लेकर एक बार फिर चर्चा अब तेज़ हो गई हैं. हाला ही में 23 दिसंबर शुक्रवार को आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन का आयोजन कोची में किया गया था. जिसमें इंग्लैंड के युवा स्टार ऑलराउंडर सैम करन 18.50 करोड़ के साथ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें पंजाब किंग्स ने खरीदा है.
वहीं इसके अलावा कई खिलाड़ियों पर भी जमकर पैसों की बारिश हुई है. लेकिन आईपीएल में यह खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी को दोखा दे सकते हैं और पूरी तरह से फ्लॉप हो सकते हैं. तो आइये ऐसे में जानते हैं 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो आईपीएल 2023 (IPL 2023) में पूरी तरह से फ्लॉप हो सकते हैं.
1) निकोलस पूरन
वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ निकोलस पूरन आईपीएल 2023 (IPL 2023) के मिनी ऑक्शन में 16 करोड़ रूपये की मोटी रकम में बिके हैं. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा है. हालांकि पूरन आईपीएल में पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं.
वह अब तक आईपीएल में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं. निकोलस मध्य क्रम में आकर तेज़ गति से रन बनाने के चलते गैरज़िम्मेदाराना शॉट खेलते हैं और वापस पवेलियन लौट जाते हैं. पिछले सीज़न एसआरएच के लिए खलेते हुए भी उन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया था. पूरन ने अब तक आईपीएल में कुल 47 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 26.1 की साधारण सी औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 912 रन बनाए हैं. ऐसे में पूरन आगामी सीज़न में भी फ्लॉप हो सकते हैं.
2) मनीष पांडे
भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके टॉप ऑर्डर के अनुभवी बल्लेबाज़ मनीष पांडे को नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रूपये देकर अपनी टीम में जोड़ा है. हालांकि पांडे के खेल में पिछले कुछ सालों में काफी तेज़ी से गिरावट देखने को मिली है.
वह अब तेज़ गति से रन नहीं बना पाते और अधिक गेंदें खेलते हैं. पांडे आईपीएल 2022 में लखनऊ के लिए खेल रहे थे. उनका प्रदर्शन पिछले सीज़न काफी ज़्यादा खराब रहा था. जिसके चलते उन्हें टीम से भी ड्रॉप कर दिया था. मनीष ने पिछले साल सिर्फ 6 मुकाबले खेले थे. जिसमें उन्होंने 14.67 की खराब औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 88 रन बनाए थे. वहीं उनका स्ट्राइक रेट भी 110 का था. ऐसे में मनीष पांडे आगामी आईपीएल (IPL 2023) सीज़न में भी फ्लॉप हो सकते हैं.
3) केन विलियमसन
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ केन विलियमसन को सनराइज़र्स हैदराबाद ने रिलीज़ कर दिया था. जिसके बाद मिनी ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) में गुजरात टाइटंस ने उन्हें 2 करोड़ रूपये में खरीदा. हालांकि विलियमसन के प्रदर्शन में भी पिछले कुछ समय में काफी गिरावट देखने को मिला है. वह T20 क्रिकेट अब उस अंदाज़ से नहीं खेल पा रहे जिसके लिए वह जाने जाते थे. उनके स्ट्राइक रेट में अब गिरावट आई है.
केन विलियमसन ने आईपीएल 2022 में खेले गए 13 मैचों में 19.64 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 216 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान महज़ 93.51 का था.
4) शिवम मावी
भारतीय अनकैप्ड तेज़ तर्रार युवा गेंदबाज़ शिवम मावी को गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर खरीदा है. मावी के पास गति से ज़रूर है, लेकिन वह अपनी लाइन लेंथ से मात खा जाते हैं. मावी का प्रदर्शन आईपीएल में अब तक इतना अच्छा नहीं रहा है. वह इससे पहले आईपीएल में कोलकता नाइट राइडर्स के लिए खेलते थे.
उन्होंने केकेआर के लिए कुल 32 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 8.70 की खराब इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 30 विकेट झटके हैं. टाइटंस ने उन पर बहुत बड़ा दांव खेला है. ग़ौरतलब है कि शिवम एक बार फिर आईपीएल (IPL 2023) में फ्लॉप हो सकते हैं.
5) हेनरिक क्लासेन
दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन को आईपीएल 2023 (IPL 2023) के मिनी ऑक्शन में सनराइज़र्स हैदराबाद ने 5.25 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर अपने स्क्वॉड में शामिल किया था. जोकि काफी गलत साबित हो सकता है.
31 वर्षीय हेनरिक क्लासेन ने अब तक आईपीएल में सिर्फ 7 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 115.8 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 66 रन बनाए हैं. ग़ौरतलब है कि आईपीएल में क्लासेन के आंकड़े उन्हें बिल्कुल भी शोभा नहीं देते हैं. लेकिन उन्होंने खुद को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बखूबी साबित किया है.