IPL 2023: इन 5 खिलाड़ियों को छोड़ कर फ्रेंचाईजियों ने की गलती, लिस्ट में एक से बढ़कर एक मैच विनर शामिल

author-image
Rahil Sayed
New Update
Shardul Thakur released by DC

IPL 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के मिनी ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर को कोची में किया जाएगा. जिससे पहले अब सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी रिलीज और रिटेन किये गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसने तहलका मचा दिया. इस बार कई टीमों ने बड़े खिलाड़ियों को टीम से रिलीज़ किया है. जोकि उनके लिए आगामी आईपीएल में महंगा भी साबित हो सकता है.

सनराइज़र्स हैदराबाद ने मिनी ऑक्शन से पहले अपने कप्तान केन विलियमसन को ही रिलीज़ कर दिया. जिसका भुगतान शायद एसआरएच को भरना पड़ सकता है. तो आइये ऐसे में जानते हैं 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिनको फ्रेंचाइजियों ने रिलीज़ कर बहुत बड़ी गलती की है.

1) मयंक अग्रवाल (PBKS)

Mayank Agarwal-IPL

आईपीएल (IPL) का अच्छा अनुभव रखने वाले स्टार बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स ने काफी लंबे समय बाद रिलीज़ कर दिया. ग़ौरतलब है कि मयंक पिछले सीज़न टीम के कप्तान भी थे. लेकिन उसके बाद भी पंजाब ने उन्हें रिलीज़ कर दिया. जोकि उन्हें काफी ज़्यादा महंगा पड़ सकता है. मयंक कप्तान होने के साथ-साथ एक अच्छे बल्लेबाज़ भी थे. जो अगर फॉर्म में हो तो किसी भी गेंदबाज़ी यूनिट की धज्जियां उड़ा सकते हैं

मयंक अग्रवाल ने आईपीएल में अब तक 113 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 22.59 के औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 2327 रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से 12 अर्धशतक और 1 शतक भी देखने को मिला है.

2) मोहम्मद नबी (KKR)

IPL 2022: Kolkata Knight Riders (KKR) All-Rounder Mohammad Nabi on Cusp of Completing 5000 T20 Runs | IPL 2022 News | KKR | KKR matches | KKR Squad

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार और अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नाबी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन के दौरान 1 करोड़ रूपये की मोटी रकम में खरीदा था. ग़ौरतलब है कि नाबी को इसके बाद केकेआर ने पिछले साल खेलने का एक भी मौका नहीं दिया.

वहीं अब आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले भी कोलकाता ने उन्हें रिलीज़ कर दिया. जिसका खामियाज़ा टीम को भुगतना पड़ सकता है. क्योंकि नाबी की गिनती विश्व के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में होती है. वह कंजूसी से गेंदबाज़ी करने के साथ-साथ अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए भी जाने जाते हैं. नाबी ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 17 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 180 रन बनाने के साथ-साथ 13 विकेट झटके हैं.

3) शार्दुल ठाकुर (DC)

Shardul Thakur

दिल्ली कैपिटल्स ने शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन के दौरान 10.75 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर खरीदा था. वहीं ठाकुर ने पिछले सीज़न दिल्ली के लिए खेले गए कुल 14 मुकाबलों में 15 विकेट लेने के साथ-साथ 120 रन भी बनाए. लेकिन कहीं ना कहीं डीसी को शार्दुल से थोड़ी ज़्यादा उम्मीद थी. जिस पर वह खरे नहीं उतर पाए. जिसके बाद डीसी ने उन्हें रिलीज़ कर दिया जोकि उन्हें महंगा पड़ सकता है.

इसके अलावा बात करें उनके पूरे आईपीएल (IPL) करियर की तो, शार्दुल ठाकुर ने अब तक विश्व की नंबर 1 T20 लीग में चेन्नई सुपर किंग्स, राइज़िंग पुणे सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें उन्होंने खेले गए 75 मुकाबलों में 9.05 की इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 82 विकेट झटके हैं. बहरहाल, ठाकुर को आईपीएल में बल्ले से खुद को साबित करने का अब तक इतना मौका नहीं मिला है.

4) रासी वैन डर दुसें (RR)

 Rassie van der Dussen

साउथ अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज़ रासी वैन डर दुसें आईपीएल 2022 (IPL 2022) में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नज़र आए थे. लेकिन उन्हें आरआर ने इतने मौके नहीं मिले. रॉयल्स ने रासी को 1 करोड़ रूपये की मोटी रकम में खरीदा था. जिसके बाद आरआर ने उन्हें सिर्फ 2 मैच खेलने का मौका दिया.

वहीं अब मिनी ऑक्शन से पहले आरआर ने उन्हें रिलीज़ कर दिया. रासी वैन डर दुसें एक शानदार खिलाड़ी हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए T20 में कुल 41 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 36 की गज़ब की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 1044 रन बनाए हैं. जिसमें 7 अर्धशतक भी शामिल हैं.

5) दुष्मंता चमीरा (LSG)

Dushmantha Chameera

श्रीलंका क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ दुष्मंता चमीरा को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन के दौरान 2 करोड़ रूपये में खरीदा था. जिसके बाद चमीरा ने 12 मैचों में 9 विकेट झटके. हालांकि वह थोड़े महंगे ज़रूर साबित हुए. लेकिन वह एक अनुभवी खिलाड़ी हैं जो लखनऊ के लिए काफी ज़्यादा मददगार साबित हो सकते थे. ग़ौरतलब है कि एलएसजी ने उन्हें रिलीज़ कर दिया. जोकि फ्रेंचाइजी के लिए महंगा साबित हो सकता है.

ipl MAYANK AGARWAL Shardul Thakur mohammad nabi Dushmantha Chameera Rassie van der Dussen IPL 2023