5 भारतीय खिलाड़ी, जिन्होंने अपनी ही घरेलू टीम को दिया धोखा, लिस्ट में रोहित-विराट जैसे बड़े नाम हैं शामिल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
5 भारतीय खिलाड़ी, जिन्होंने अपनी ही घरेलू टीम को दिया धोखा, लिस्ट में रोहित-विराट जैसे बड़े नाम हैं शामिल

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी. मौजूदा सीजन IPL  का 16 वां सीजन है. दुनिया की सबसे महंगी ये टी 20 लीग खेल के साथ साथ खिलाड़ियों को पैसे के लिए भी प्रभावित करती है. यही वजह है कि कई खिलाड़ी कुछ सीजन बाद अपनी टीम बदल लेते हैं और ज्यादा पैसे में दूसरी टीमों के साथ चले जाते हैं तो वहीं खराब प्रदर्शन की वजह से भी कई खिलाड़ियों को अपनी टीमें बदलनी पड़ती हैं.

महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक और रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे खिलाड़ी IPL के पहले सीजन से ही खेल रहे हैं. इसके अलावा भी विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो लंबे समय से IPL खेल रहे हैं और किसी न किसी टीम के साथ कई सीजन से जुड़े हुए हैं. इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे 5 भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे जो लंबे समय से IPL तो खेल रहे हैं लेकिन कभी अपनी घरेलू टीम की तरफ से नहीं खेल पाए.

शुभमन गिल

publive-image

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज और भारतीय क्रिकेट का भविष्य कहे जा रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) 2018 से IPL खेल रहे हैं. 2018 से लेकर 2021 तक शुभमन गिल कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले. 2022 में गिल कोलकाता नाइटराइडर्स को छोड़कर नई टीम गुजरात टायटंस में चले गए. गिल मूलत: पंजाब से संबंध रखते हैं लेकिन उन्हें अभी पंजाब किंग्स की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला है. गिल ने 2018 से अबतक IPL के 78 मैचों की 75 पारियों में 2083 रन बनाए हैं. इस दौरान गिल ने 16 अर्शधतक लगाए हैं.

श्रेयस अय्यर

publive-image

इंजरी की वजह से IPL 2023 से दूर कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)  मुंबई से संबंध रखते हैं लेकिन 2015 से IPL खेल रहे अय्यर को कभी उनकी होम IPL टीम मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला है. 2015 से 2021 तक श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स में थे. 2022 में वे कोलकाता नाइटराइडर्स से जुड़े और टीम के कप्तान बनाए गए. अय्यर ने IPL करियर में अबतक 101 मैच खेले हैं जिसमें 19 अर्धशतक जड़ते हुए 2,776 रन बनाए हैं.

जसप्रीत बुमराह

publive-image

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को मौजूदा दौर में भारतीय क्रिकेट का सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज माना जाता है. बुमराह ने अपनी प्रतिभा को भारतीय टीम के अलावा IPL में भी साबित किया है और इस लीग के सबसे बेहतरीन भारतीय तेज गेंदबाज बनकर उभरे हैं. जसप्रीत बुमराह गुजरात के अहमदाबाद से संबंध रखते हैं लेकिन वे कभी भी गुजरात लायंस या फिर गुजरात टाइटंस से नहीं जुड़े. 2013 में अपने IPL करियर की शुरुआत करने वाले बुमराह शुरु से ही मुंबई इंडियंस से जुड़े हुए हैं. बुमराह ने अपने करियर में 120 IPL मैच खेले हैं जिसमें 145 विकेट झटके हैं. बुमराह इंजर्ड हैं और IPL 2023 का हिस्सा नहीं हैं.

दिनेश कार्तिक

publive-image

37 साल के दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का जन्म 1 जून 1985 को तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था. दिनेश कार्तिक घरेलू क्रिकेट भी तमिलनाडु की तरफ से ही खेलते हैं. 2008 यानि पहले सीजन से ही IPL खेल रहे कार्तिक इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, गुजरात लायंस, कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेल चुके हैं. मौजूदा समय में वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेल रहे हैं. लेकिन IPL के 16 साल के लंबे और सफल करियर के बावजूद कार्तिक को अपने घरेलू IPL टीम चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला है. IPL  में कार्तिक ने 233 मैचों की 212 पारियों में 4,386 रन बनाए हैं.

विराट कोहली

publive-image

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दिल्ली से संबंध रखते हैं. कोहली IPL के पहले सीजन (IPL 2008) से ही खेल रहे हैं लेकिन 16 सीजन के बीच उन्हें कभी भी दिल्ली की IPL टीम से खेलने का मौका नहीं मिला.  कोहली 2008 से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़े हुए हैं. टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. उनकी कप्तानी में बैंगलोर ने 2016 में फाइनल खेला था. हालांकि फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. कोहली ने IPL में RCB की तरफ से खेलते हुए 227 मैचों में 47 अर्धशतक और 5 शतक लगाते हुए 6,838 रन बनाए हैं. 2016 में कोहली का बनाया 973 रन एक सीजन में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा बनाया गया सर्वाधिक रन है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली कैपिटल्स की लगातार 5वीं हार पर मचा हाहाकार, वीरेंद्र सहवाग ने वार्नर-शॉ को नहीं इन्हें माना शर्मनाक हार का जिम्मेदार

Virat Kohli shreyas iyer jasprit bumrah Dinesh Karthik shubman gill IPL 2023