यह 5 खिलाड़ी है IPL 2023 के असली बाजीगर, 20वें ओवर में घातक गेंदबाजी से अपनी टीम को जिताई हारी हुई बाजी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2023: इन 5 गेंदबाजों ने 20वें ओवर में अपनी टीम को जिताई हारी हुई बाजी

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग को अक्सर बल्लेबाजों की लीग माना जाता है. कुछ हद तक सही भी है. क्योंकि टी 20 फॉर्मेट को अन्य फॉर्मेट से ज्यादा लोकप्रियता दिलाने में बल्लेबाजों का बड़ा योगदान रहा है. क्रिस गेल. एबी डि विलियर्स, सूर्यकुमार यादव जैसे  दर्जनों बल्लेबाजों ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को सबसे बड़ा ब्रांड बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है.

चर्चा भले न हो लेकिन टी 20 को लोकप्रिय बनाने में गेंदबाजों की भूमिका भी बल्लेबाजों से कम नहीं रही है. कभी तो ऐसा भी हुआ है कि धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर कोई टीम किसी मैच को जितने के करीब होती है लेकिन तभी कोई गेंदबाज आता है और सिर्फ एक ओवर में मैच का रुख बदल कर अपनी टीम को जीत दिला देता है. इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 गेंदबाजों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने आखिरी ओवर में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से टीम को जीत दिलाई.

आवेश खान

publive-image

आवेश खान (Avesh Khan) IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलते हैं. IPL 2023 का 26 वां मैच राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच सवाई मान सिंह स्टेडियम जयपुर में खेला गया था. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रन बनाए थे. राजस्थान को जीत के लिए आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए थे. लखनऊ के कप्तान के एल राहुल ने गेंद आवेश खान को सौंपी. आवेश खान ने आखिरी ओवर में सिर्फ 8 रन दिए और देवदत्त पड्डिकल और ध्रुव जुरेल जैसे खतरनाक बल्लेबाजों को आउट करते हुए लखनऊ को जीत दिला दी.

संदीप शर्मा

publive-image

IPL 2023 का 17 वां मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था इस मैच में राजस्थान से चेन्नई को 3 रन से हराया था. राजस्थान की इस जीत के हीरो रहे थे संदीप शर्मा. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 175 रन बनाए थे. चेन्नई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 21 रनों की आवश्यक्ता थी.

क्रीज पर धोनी और जडेजा थे इसलिए जीत चेन्नई की तय लग रही थी, धोनी 2 छक्के जड़ उम्मीद भी दिखा दी थी. ओवर की आखिरी गेंद पर जीत के लिए 5 रन चाहिए थे स्ट्राइक पर धोनी थे. धोनी के फैन ये उम्मीद कर रहे थे कि धोनी छक्का लगाकर चेन्नई को जीत दिला देंगे लेकिन संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) की यॉर्कर का धोनी के पास जवाब नहीं था. आखिरी गेंद पर सिर्फ 1 रन बना और मैच राजस्थान ने 3 रन से जीत लिया.

मोहित शर्मा

publive-image

22 अप्रैल को 2023 को लखनऊ और गुजरात के बीच हुए मैच में अनुभवी गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने अपना कमाल दिखाया और आखिरी ओवर में लखनऊ से जीत छिनकर गुजरात की झोली में डाल दी और प्लेयर ऑफ द मैच बन गए. गुजरात टाइटंस के द्वारा 136 के लक्ष्य का पिछा कर रही लखनऊ को जीत के लिए आखिरी ओवर में 12 रन चाहिए थे टीम के पास 7 विकेट थे इसलिए लक्ष्य मुश्किल नहीं था.

हार्दिक ने गेंद मोहित शर्मा को सौंपी. मोहित ने 12 रन के लक्ष्य को लखनऊ के लिए उसी के होम ग्राउंड पर नामूमकिन कर दिया. मोहित शर्मा ने ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर के एल राहुल तथा मार्क्स स्टॉयनिस का महत्वपूर्ण विकेट लिया चौथी और पांचवी गेंद पर दो रन लेने की कोशिश में बडोनी और हुड्डा रन आउट हुए. आखिरी गेंद पर रन नहीं बना. ओवर में कुल 4 रन बने और गुजरात 7 रन से मैच जीत गई.

सैम करन

publive-image

IPL 2023 के सबसे महंगे खिलाड़ी पंजाब किंग्स के सैम करन (Sam Curran) ने सीजन के 8 वें मैच में अपना कमाल दिखाया. गुवाहाटी के बारसपारा स्टेडियम में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए सैम करन ने पंजाब किंग्स को जीत दिलाई थी. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रन बनाए थे. राजस्थान को जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे. करन ने सिर्फ 10 रन खर्च किए और पंजाब किंग्स को 5 रन से जीत दिला दी.

अर्शदीप सिंह

publive-image

IPL 2023 में 31 वां मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था. पहले बैटिंग करते हुए पंजाब ने 214 रन का विशाल स्कोर बनाया था. मुंबई ने भी लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार बल्लेबाजी की थी. आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 16 रन की जरुरत थी क्रीज पर टिम डेविड और तिलक वर्मा के रहते ये लक्ष्य आसान भी लग रहा था. लेकिन पंजाब के कप्तान सैम करन ने गेंद अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को सौंपी और फिर अर्शदीप ने मुंबई के लिए मुश्किल कर दिया. अर्शदीप ने ओवर में सिर्फ 2 रन दिए और तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार दो बल्लेबाजों को विकेट तोड़ते हुए क्लिन बोल्ड कर पंजाब को 13 रन के अंतर से जीत दिला दी.

ये भी पढ़ें- नटराजन की बेटी ने एमएस धोनी से नहीं मिलाया हाथ, फिर माही ने किया कुछ ऐसा कि लूट ली महफ़िल, वायरल हुआ, VIDEO

Sandeep Sharma Sam Curran avesh khan Arshdeep Singh Mohit Sharma IPL 2023