IPL इतिहास में इन 5 गेंदबाजों ने 1 ओवर में दिए हैं सबसे ज्यादा रन, लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियों की भरमार

author-image
Nishant Kumar
New Update
Prashant Parameswaran, Harshal Patel, Daniel Sams, Parvinder Awana, Ravi Bopara

IPL 2023 अभी अपने दूसरे चरण में प्रवेश कर चुका है। 16वें सीजन के पहले हाफ में 35 मैचों के बाद दूसरे हाफ में सिर्फ 3 मैच खेले गए हैं। इस सीजन में हमने मैच को सिर्फ 1 ओवर में पलटते हुए देखा। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैच में रिंकू सिंह ने यश दयाल के 1 ओवर में 31 रन बनाए। दरअसल, इस ओवर ने मैच को पूरी तरह से बदल दिया और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आसानी से मैच जीत लिया। आज हम आईपीएल इतिहास में 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजों पर नजर डालेंगे।

प्रशांत परमेश्वरन

publive-image

लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है प्रशांत परमेश्वरन का IPL सीजन 2011 में 8 मई को जब कोच्चि टस्कर्स केरला और RCB के बीच मैच है। कोच्चि से प्रशांत परमेश्वर गेंदबाजी करने आते हैं, इस दौरान क्रिस गेल क्रीज पर मौजूद होते हैं। क्रिस गेल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने प्रशांत परमेश्वरन के एक ही ओवर में 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से 109 रनों का पीछा किया जिसमें एक नो बॉल भी शामिल थी। इस तरह प्रशांत परमेश्वरन ने सिर्फ एक ओवर में 37 रन दे दिए, जो आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा ओवर बन गया। आईपीएल के इतिहास में आज तक 37 रन किसी गेंदबाज ने नहीं खाए हैं।

हर्षल पटेल

publive-image
लिस्ट में दूसरे नंबर पर हर्षल पटेल का नाम आता है। आईपीएल 2021 सीज़न में, भारतीय ऑलराउंडर और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक, रवींद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बल्लेबाजी करते हुए, हर्षल पटेल को एक ओवर में 5 छक्के जड़ हैं और 1 चौके नो बॉल की वजह से ओवर में 36 रन बन जाते हैं, जिससे रनों के लिहाज से यह आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा ओवर बन गया।

डेनियल सैम्स

publive-image
तीसरा नाम आता है डेनियल सैम्स का। आईपीएल 2022 सीजन में कोलकाता के पैट कमिंस ने मुंबई के खिलाफ मैच खेलते हुए डेनियल सैम्स के एक ही ओवर में 5 छक्के और 1 चौका लगाकर कुल 34 रन बनाए और वही 1 रन अतिरिक्त। सामान्य रूप से प्राप्त, जो डेनियल सैम्स के खाते में जोड़ा जाता है। तो इस तरह डेनियल सैम्स मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी करते हैं और सिर्फ एक ओवर में 35 रन बना लेते हैं, जो आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा ओवर बन जाता है।

परविंदर अवाना

publive-image

परविंदर अवाना का नाम आता है। आईपीएल सीजन 2014 में सीएसके की टीम फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही थी। तो वहीं क्वालिफायर में सीएसके का मुकाबला पंजाब की टीम से था। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके की टीम के सामने 226 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया. बदले में जब चेन्नई सुपर किंग्स बल्लेबाजी के लिए आती है तो सुरेश रैना पारी के छठे ओवर में जब परविंदर अवाना गेंदबाजी करने आते हैं तो उस ओवर में 33 रन बनाने के लिए 5 चौके और 2 छक्के लगाते हैं और यह चौथा सबसे महंगा ओवर है।

रवि बोपारा

publive-image
लिस्ट में पांचवें नंबर पर रवि बोपारा का नाम आता है। क्रिस गेल आईपीएल 2010 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में हुआ करते थे। उस समय सीजन के सातवें मैच में कोलकाता और पंजाब का आमना-सामना हुआ। इस दौरान पंजाब के गेंदबाज रवि बोपारा 13वां ओवर डालने आए और उस समय क्रिस गेल क्रीज पर थे. क्रिस गेल ने रवि बोपारा के सिर्फ एक ओवर में 4 छक्के और कुछ चौके लगाकर 33 रन बटोरे और यह आईपीएल इतिहास का पांचवां सबसे महंगा ओवर बन गया, इसके बाद रवि बोपारा का करियर खत्म हो गया।

Parvinder awana harshal patel Ravi Bopara Daniel Sams आईपीएल 2023