IPL 2023 की नीलामी में इन 3 अनकैप्ड तेज गेंदबाजों पर लग सकती है सबसे बड़ी बोली, एक के पिता बेचते थे दूध
Published - 14 Dec 2022, 02:13 PM

आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरूआत से पहले 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाले ऑक्शन के लिए 405 खिलाड़ियों की शॉटलिस्ट जारी की जा चुकी है। इन्हीं खिलाड़ियों पर सभी फ्रेंचाईजी बढ़ चढ़कर बोली लगाएंगी। हर किसी खिलाड़ी का अपना एक बेस प्राइज होगा। जिसपर उन्हें बोली लगाकर टीम में शामिल किया जाएगा।
कुछ खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से खेल प्रेमियों और क्रिकेट के जानकारो को बहुत प्रभावित किया है। इन्होंने इस साल खेली घरेलू लीग सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन किया है। इन्ही खिलाड़ियो पर फ्रेंचाईजी इस साल होने वाले आईपीएल ऑक्शन में उन्हें मालामाल कर सकती है। इसी बीच इस आर्टिकल में हम आपको इन 3 भारतीय अनकैप्ड गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिनपर आईपीएल 2023 ऑक्शन में पैसों की बारिश हो सकती है।
रवि कुमार
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने विश्व कप के 6 मुकाबलो में 10 विकेट चटके थे। इस दौरान खास बात यह थी कि उन्होंने विश्व कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए थे। रवि गेद को स्विंग कराने में काफी सफल माने जाते है।
यहीं नही युवा तेज गेंदबाज ने घरेलू क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से आग लगा कर रखी हुई है। इस खिलाड़ी का प्रदर्शन इस साल देखते ही बन रहा है। ऐसे में इस युवा गेंदबाज पर बड़ी-बड़ी फ्रेंचाइजियां IPL 2023 बोली लगा सकती है। एक गेंदबाज के तौर पर रवि कुमार इस समय घरेलू क्रिकेट में सफल खिलाड़ी रहे हैं।
वैभव अरोड़ा
क्रिकेट में नाम बनाने की चाह रखने वाले खिलाड़ियों को मुश्किल दौर देखना पड़ता है। कुछ ऐसा ही वैभव अरोड़ा के साथ भी था, जिनके पिता दूध बेचने का कारोबार करते थे। 24 साल के वैभव को पंजाब की टीम ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL 2023) में 2 करोड़ की कीमत पर खरीदा था। उनका बेस प्राइस 20 लाख था। वैभव इससे पहले कोलकाता की टीम का हिस्सा थे और इस बार भी कोलकाता उन्हें खरीदना चाहती थी, लेकिन पंजाब ने बाजी मार ली और वैभव को अपनी टीम में शामिल कर लिया।
गौरतलब है कि वैभव को इस साल आईपीएल 2023 से पहले पंजाब की टीम ने रिलीज कर दिया है। पिछले साल उन्होंने पंजाब की टीम से खेलते हुए अपनी गेंदबाजी का जौहर दिखाया था। हालांकि, इस दौरान वह अपनी टीम को खिताबी जीत नहीं दिला सके थे। वैभव अरोड़ा ने आपीएल के 5 मुकाबलो में 9.19 की इकॉनोमी रेट से 3 विकेट लिए थे।
ईशान पोरेल
तेज गेंदबाज ईशान पोरेल (Ishan Porel) पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि, टीम ने उस समय इन्हे सिर्फ एक मैच खेलने का मौका दिया था, लेकिन इस बार पंजाब किंग्स ने उन्हें टीम से रिलीज कर दिया है। तेज़ गेंदबाज़ ईशान पोरेल को पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन में पिछले साल 25 लाख की रकम देकर खरीदा था।
वैसे इशान ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 25 मैचों में अभी तक 71 विकेट हासिल किए हैं। इस खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी से घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित किया है। जिस वजह से आईपीएल की फ्रेंचाईजी उनके मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए तगड़ी रकम खर्च करके टीम में शामिल कर सकती है।
Tagged:
Ravi Kumar ishan porel IPL 2023 Vaibhav Arora