IPL 2023 में इन 3 खिलाड़ियों के बिकने की नहीं थी कोई उम्मीद, फिर भी फ्रेंचाईजियों ने खेला बड़ा दांव

Published - 25 Dec 2022, 04:37 AM

Ishant Sharma - IPL 2023 Auction

IPL 2023 के 16वें सीजन के लिए लिए सभी टीमों कोच्चि में एक चले मिनी ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने दलों को पूरा कर लिया है. ऑक्शन में गत टी20 चैंपियन इंग्लैंड के खिलाड़ियों का बोल बाला देखने को मिला. चाहें वो सैम करन, हैरी ब्रुक या फिर बेन स्टोक्स हो, इन सभी पर फ्रेंचाइजियों ने दिल खोलकर पैसा लुटाया. वहीं दूसरी नीलामी से पहले ऐसा कहा जा रहा था. इन 3 भारतीयों को IPL 2023 में खेलता हुए नहीं देखा जाएगा. उसके बावजूद भी इन खिलाड़ियों को खरीद लिया गया है. चलिए जानते हैं उन 3 लक्की प्लेयर्स के बारे में...

1. अमित मिश्रा

ipl

भारतीय टीम के लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) काफी लंबे समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.अमित मिश्रा में खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी है. माना जा रहा था कि 40 साल के मिश्रा को बढ़ती उम्र के चलते आईपीएल में कोई खरीदार नहीं मिलेगा.

लेकिन ऐसा सोचने वाले की भविष्यवाणी गलत साबित हो गई है. IPL 2022 में अनसोल्ड रहने वाले अमित मिश्रा को IPL 2023 में लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए खेलेंगे. उन्हें बेस प्राइस 50 लाख रुपये में खरीदा गया है.

2. ईशांत शर्मा

Ishant Sharma

कोच्चि में खिलाड़ियों की मिनी नीलामी 23 दिसंबर को आयोजित की गई जिसमें इशांत शर्मा (Ishant Sharma) पर सबकी नजरें टिकी हुई थी जो आइपीएल 2022 में अनसोल्ड रहे थे. इस बार भी ऐसा माना जा रहा ता कि उन पर कोई टीम दांव नहीं लगा सकती है.

लेकिन IPL 2023 के ऑक्शन में भारतीय अनुभवी गेंदबाज इशांत शर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने अपने खेमे में शामिल किया. इस तेज गेंदबाज उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये ही खरीद लिया गया. साल 2019 में इशांत पहली बार दिल्ली की टीम में शामिल हुए थे और उस सीजन में 13 मैचों में 13 विकेट हासिल किए थे.

3. मोहित शर्मा

csk

मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए आईपीएल में डेब्यू किया था. उन्होंने उस सीजन 15 मैचों में 20 विकेट चटकाए थे. उनके इस शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली थी. उसके बाद से उन्हें आईपीएल में खलने का मौका नहीं मिला .

हालांकि उन्हें पिछले साल गुजरात में नेट गेंदबाज के रूप में चुना गया था. लेकिन इस बार IPL 2023 में गुजरात ने उन्हें 25वें खिलाड़ी के रूप में चुन लिया.अब मोहित शर्मा चैंपियन टीम के साथ खेलने को मिलेगा. गुजरात टाइटंस ने मोहित को उनके बेस प्राइज 50 लाख में खरीदा लिया. मोहित के पास आईपीएल का काफी अनुभव है. मोहित शर्मा ने 86 मैचों में 92 विकेट लिए हैं.

यह भी पढ़े: “भाई आपके साथ राजनीति हो रही है”, टीम इंडिया में पड़ी दरार, शार्दुल ठाकुर ने सरेआम BCCI के खिलाफ खोला मोर्चा

Tagged:

ishant sharma amit mishra IPL 2023 Mini Auction IPL 2023 Mohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.