IPL 2022 के नए नियम के खिलाफ राजस्थान के इस ऑलराउंडर ने जताई नाराजगी, खुलेआम BCCI पर खड़े कर दिए सवाल

author-image
Rahil Sayed
New Update
Rajasthan Royals-IPL 2022

IPL 2022: आईपीएल 2022 का आगाज़ अब कुछ ही दिनों में होने वाला है. सभी टीमों ने आईपीएल के लिए अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है. ये टूर्नामेंट बाकी सीजन के मुकाबले बेहद रोमांचक होने वाला है. इसके पीछे 2 महत्वपूर्ण कारण हैं. एक तो इस बार 8 के बजाय कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. वहीं दूसरा इस बार बीसीसीआई ने आईपीएल (IPL) के कई नियमों में काफी बड़े बदलाव किए हैं. ऐसा ही एक नियम और है जिसके खिलाफ राजस्थान के ऑलराउंडर और न्यूजीलैंड के शानदार क्रिकेटर जिम्मी नीशम (Jimmy Neesham) ने सवाल उठाए हैं. क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला जानिए हमारी इस रिपोर्ट में...

एमसीसी ने किया नियमों में बदलाव

MCC New Rules in IPL 2022

बीसीसीआई की ओर से बदलवा किए गए एक नियम में ये शामिल है कि यदि कोई खिलाड़ी कैच आउट होता है तो उसकी जगह नया बल्लेबाज़ ही स्ट्राइक लेगा. चाहे आउट होने से पहले दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे को क्रॉस भी क्यों न कर लिया हो. आपको बता दें कि मेलबर्न क्रिकेट क्लब यानी एमसीसी ने हाल ही में खेल के कुछ नियमों में बदलाव किया है. जिसमें मांकडिंग और कैच आउट होने पर नया बल्लेबाज़ ही स्ट्राइक लेगा, ऐसे कुछ नियम शामिल हैं.

हालांकि यह नियम 1 नवंबर 2022 से पूरी तरह से क्रिकेट में लागू होगा. लेकिन, बीसीसीआई ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में ही इन नियमों को लागू करने की ठानी है. ऐसे में बीसीसीआई के यह नियम लागू करने के बाद न्यूज़ीलैंड के स्टार ऑलराउंडर जिम्मी नीशम खुश नहीं है. उनको कैच आउट होने पर नया बल्लेबाज़ ही स्ट्राइक लेगा यह नियम कहीं से भी सही नहीं लग रहा है.

जिम्मी नीशम नहीं है आईपीएल के नए नियम से खुश

 Jimmy Neesham against IPL 2022 New Rules

कीवी ऑलराउंडर जेम्स नीशम ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए कहा लिखा,

"सचमुच मुझे समझ नहीं आ रहा कि इसकी इस वक्त क्या जरूरत थी. क्‍या ये नियम कोई समस्‍या पैदा कर रहा था. ये नियम बल्‍लेबाजों की मदद करेगा जो मैच की परिस्थिति से दूर नहीं होते. मुझे ये पसंद नहीं आया."

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में यह स्टार कीवी खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करते हुए नज़र आएगा. उन्हें मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 1.5 करोड़ के बेस प्राइस पर ही अपनी टीम से जोड़ लिया था. नीशम आईपीएल में अब तक दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं. लेकिन, अब तक यह खुद को साबित करने में नाकाम रहे हैं. वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने खुद की पहचान बखूबी बनाई है. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स ज़रूर चाहेगी कि आईपीएल 2022 में नीशम बल्ले और गेंद से ज़बरदस्त प्रदर्शन करें और टीम की जीत में खास भूमिका का निभाएं.

ipl rajasthan royals IPL 2022 Jimmy Neesham