'विराट कोहली को कुछ समय ब्रेक लेकर कॉमेंट्री करनी चाहिए' दिग्गज ने दी बड़ी नसीहत

Published - 17 Apr 2022, 10:16 AM

Virat Kohli, RCB

IPL 2022: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने विराट कोहली को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. आरसीबी की कप्तानी छोड़ने के बाद भी उनकी बल्लेबाजी में कोई सुधार देखने को नहीं मिला है. विराट कोहली आईपीएल के 15वें सीजन में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 12 रन बनाकर रन आउट हो गए. उनके इस प्रदर्शन के बाद वसीम जाफर का रिएक्शन सामने आया है.

Wasim Jaffer ने कोहली पर साधा निशाना

Wasim Jaffer

पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर (Wasim Jaffer) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. जो अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल का 27वां मुकाबला दिल्ली और बैंगलोर के बीच खेला. जिसमें एक बार फिर विराट कोहली का बल्ला रन बनाने के लिए संघर्ष करता दिखा. इस मुकाबले में कोहली सस्ते में आउट होकर निकल लिए. जिस पर ईएसपीएन क्रिकइंफों पर बातचीत करते हुए कहा कि,

"विराट कोहली को कुछ समय ब्रेक लेकर कॉमेंट्री करनी चाहिए. इसके बाद विराट कोहली रनों की बरसात कर देंगे"

वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने यह बात केवल मजाक के तौर पर कही है. क्योंकि दिनेश कार्तिक के हवाले से वसीम ने कोहली को यह नसीहत दी. क्योंकि जब दिनेश कार्तिक खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. तो, उन्होंने इंग्लैंड के दौरे पर वह कॉमेंट्री की थी. जिसके बाद उन्होंने आईपीएल में वापसी करते हुए खतरनाक बल्लेबाजी का नमूमा पेश किया.

कोहली का बल्ला नहीं बना रहा रन

Virat Kohli Run out vs DC
Virat Kohli

विराट कोहली (Virat kohli) इस सीजन में 23.80 की औसत से 119 रन ही बना पाए है. उन्होंने अभी तक 6 मैच खेले हैं. जिसमें उनके बल्ले से अभी तक कोई अर्धशतकीय पारी देखने को नहीं मिली है. विराट कोहली मैदान पर एक-एक रन चुराने के लिए जाने जाते हैं. जिसके चलते उन्हें 2 बार रन आउट होते देखा गया.

जबकि विराट कोहली विकेटों के बीच में काफी तेज दौड़ लगाते हैं. उसके बाद भी विराट 2 बार रन आउट का शिकार हो गए. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता कि उनकी किस्मत भी उनका साथ नहीं दे रही है.

Tagged:

wasim jaffer Virat Kohli IPL 2022 Wasim Jaffer Latest Statement RCB 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर