IPL 2022: अनसोल्ड खिलाड़ियों से सजी प्लेइंग-XI, जो दिख रही है मौजूदा टीमों से ज्यादा पावरफुल

Published - 15 Feb 2022, 08:05 AM

raina-finch-and-smith

आईपीएल 2022 (IPL 2022) की बड़ी नीलामी (IPL 2022 Auction) हो चुकी है. लोग इस पर माथापच्ची कर रहे हैं कि किस खिलाड़ी को खरीदा जाना चाहिए था और किसको नहीं. सबको अपने मनपसंद खिलाड़ी चुनने का अधिकार है. लेकिन इस बार मेगा नीलामी में कई बड़े खिलाड़ियों को दरकिनार किया गया. जिसमें सुरेश रैना, ओयन मॉर्गन, स्टीव स्मिथ, शाकिब अल हसन जैसे बड़े नाम शामिल है. अनसोल्ड खिलाड़ियों की एक प्लेइंग-11 बनाई गई जो मौजूदा टीमों से कही ज्यादा आकर्षित लग रही है.

बैटिंग आर्डर पर एक नजर

आईपीएल 2022 (IPL 2022) की मेगा नीलामी (IPL 2022 Auction) में इन बल्लेबाजों को नहीं खरीदा गया. जिसको लेकर एक प्लेइंग इलेवन बनाई है. जिसमें कई बड़े बल्लेबाजों को टीम शामिल किया है. जिसमें ओपनिंग की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान अरोन फिंच और अफगानिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज को सौंपी गई है. ये दोनों ही खिलाड़ी ओपनिंग में पावर हिटिंग के लिए जाने जाते हैं. अरोन फिंच टी-20 में 153 रन की पारी खेल चुके हैं. वहीं रहमनुल्लाह गुरबाजअफगानिस्तान का यह विस्फोटक बल्लेबाज लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर है. ये किसी भी टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते है.

इस टीम के वन डाउन की बात की जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना को रखा गया है. रैना इस फार्मेट के मिस्टर आईपीएल कहे जाते थे. कई सीजन तक लगातार 400 से ज्यादा रन बनाए। टी-20 में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी है. इसलिए इन्हें वन डाउन के स्थान पर रखा गया है.

वहीं मिडिल आर्डर की बात की जाए, तो ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ चौथे स्थान पर रखा गया. जो इस स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं. पांचवें स्थान पर सौरभ तिवारी को रखा गया है अगर मैच किसी तरह फंस जाए तो यह खिलाड़ी बड़े हिट लगाकर मैच को जिता सकते हैं. इन्होंने पिछले सीजन में मुंबई के लिए लगातार उपयोगी पारियां खेली थीं.

ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को भी किया शामिल

शाकिब अल हसन

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है. इन्हें भी अनसोल्ड खिलाड़ियों की टीम में शामिल किया गया है. इस टीम में शाकिब अल हसन मात्र एक ऑलराउंडर है. शाकिब अल हसन- टी-20 के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक है. दुनियाभर में टी-20 लीग खेलते हैं और छाए रहते हैं. लेकिन इस बार उन्हें मेगा ऑक्शन में खरीददार नहीं मिला.

गेंदबाजी में भी हैं काफी संतुलन

पीयूष चावला, अमित मिश्रा

इस साल की अनसोल्ड खिलाड़ियों की टीम में का फी संतुलन है. टीम में पांच गेंदबाजों को शामिल किया गया है. जिसमें पीयूष चावला, अमित मिश्रा जैसे दो दिग्गज भारतीय स्पिरनरों को शामिल किया गया है. पीयूष चावला भारत की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे चुके हैं और अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से कई आईपीएल में अपनी गहरी छाप छोड़ी है, वहीं दूसरी ओर अमित मिश्रा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल हैं. अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी से कमाल करते हैं. उनको भी इस टीम में जगह दी गई है.

वहीं अगर पेस अटैक की बात की जाए तो इस टीम में तीन तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है. जिसमें तीनों तेज गेंदबाज भारतीय है. उमेश यादव भा बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं भारतीय पिचों में भी विकेट निकालने में काफी सक्षम है. ईशांत शर्मा और धवल कुलकर्णी को पेस अटैक में शामिल किया गया है. दोनों ही गेंदबाज अनुभवी खिलाड़ी हैं. जिन्होंने आईपीएल में काफी गेंदबाजी की है.

Tagged:

IPL 2022 suresh raina IPL 2022 Auction
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर