IPL 2022 में शामिल हुईं अहमदाबाद-लखनऊ टीम ने किसे किया 'IN', किसे सौंपी कप्तानी और भी बहुत कुछ, जानें यहां

author-image
Mohit Kumar
New Update
IPL 2022, Ahmedabad IPL Team

IPL 2022 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है, आईपीएल का ये 15वां सीजन दर्शकों के लिए रोमांच का नया आयाम लेकर आएगा। इस साल आईपीएल में 8 की जगह 10 टीमें खिताबी जंग में शरीक होने वाली है। दोनों नई टीमों को लेकर आईपीएल के दीवानों में गजब का उत्साह है। दोनों नई फ्रेंचाईजियों ने IPL 2022 मैगा ऑक्शन से पहले अपने आधिकारिक नामों की घोषणा भी की थी।

IPL 2022 में दोनों टीमों के आधिकारिक नाम

IPL 2022

अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को पिछले अक्टूबर में CVC कैपिटल पार्टनर्स (Irelia Company Pte Ltd) ने 5600 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस फ्रेंचाईजी ने अपना नाम 'गुजरात टाइटन्स' (Gujarat Titans) रखा है। दूसरी ओर, आरपीएसजी समूह (RPSG Group) के स्वामित्व वाली लखनऊ की टीम को 'लखनऊ सुपर जाइनट्स' (Lucknow Super Giants) नाम रखा गया है। आरपीएसजी समूह ने इस टीम को 7090 करोड़ रुपये में खरीदा था।

लखनऊ सुपर जाइनट्स ने इन खिलाड़ियों को ड्राफ्ट में चुना

Lucknow Super Giants launched logo

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में वनडे सीरीज में भारत के स्टैंड-इन कप्तान के. एल राहुल IPL 2022 में लखनऊ फ्रेंचाईजी के लिए कप्तानी करते हुए नजर आएंगे लखनऊ टीम ने राहुल को 17 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था।

इसके साथ ही मार्कस स्टोइनिस को 9.2 करोड़ रुपये में ड्राफ्ट किया गया है, जबकि युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को 4 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। IPL 2022 मैगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जाइनट्स 59.8 करोड़ रुपये के साथ जाने वाली है।

लखनऊ सुपर जाइनट्स का कोचिंग स्टाफ

Gautam Gambhir

जिम्बाब्वे टीम के पूर्व क्रिकेटर एंडी फ्लावर को लखनऊ टीम के हेड कोच के तौर पर नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर विजय दहिया को सहायक कोच के तौर पर कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया है। वहीं 2 बार बतौर कप्तान आईपीएल खिताब जीतने वाले गौतम गंभीर लखनऊ टीम के मेन्टर है।

गुजरात टाइटन्स ने किया इन खिलाड़ियों का चयन

Ahmedabad IPL Team

इंडियन टीम के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या को 15 करोड़ रुपये में गुजरात टाइटन्स ने अपने साथ जोड़ा है। आईपीएल में उनका रिकॉर्ड शानदार है। इसके चलते IPL 2022 में हार्दिक गुजरात टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी राशिद खान को भी 15 करोड़ रुपये में लिया गया है।

इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को 8 करोड़ रुपये में अहमदाबाद की तीसरे ड्राफ्ट पिक के रूप में नामित किया था। इन तीनों खिलाड़ियों का चयन करने के बाद गुजरात टाइटन्स 52 करोड़ रुपये का पर्स लेकर मैगा ऑक्शन में उतरने वाली है।

गुजरात टाइटन्स का कोचिंग स्टाफ

Ahmedabad coaching staff

विश्वकप 2011 में भारतीय टीम के कोच रहे दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज गैरी कर्स्टन को गुजरात टाइटन्स ने टीम के मेंटर और बैटिंग कोच की जिम्मेदारी दी है। भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा गुजरात टीम ने गेंदबाजी कोच होंगे, इससे पहले नेहरा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं।

kl rahul hardik pandya IPL 2022 ipl 2022 mega auction lucknow super giants Gujarat Titans