IPL 2022: आईपीएल 2022 का आगाज़ कल यानी 26 मार्च से होने वाला है. भारतीय खिलाड़ियों समेत कितने विदेशी खिलाड़ियों ने भी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजियों के साथ आईपीएल में जुड़ गए हैं. हालांकि 22 ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो किसी ना किसी वजह से आईपीएल का पहला मुकाबला अपनी-अपनी टीमों के लिए मिस करेंगे. आईपीएल (IPL 2022) का पहला मैच कल चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. जिसमें चेन्नई के लिए दीपक चाहर और मोईन अली जबकि केकेआर के लिए पैट कमिंस और एरॉन फिंच उपलब्ध नहीं होंगे.
यह खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे IPL 2022 के शुरुआती मुकाबले
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 10 में से कोई भी ऐसी टीम नहीं है, जिसके सभी खिलाड़ी आईपीएल शुरू होने से पहले टीम के साथ जुड़ गए हों. हर किसी फ्रेंचाइजी में कोई ना कोई खिलाड़ी तो ऐसा ज़रूर है जो टीम के शुरुआती मुकाबले नहीं खेलेगा. तो आइये ऐसे में नज़र डालते हैं कि कौनसे भारतीय और विदेशी खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती मुकाबले अपनी-अपनी फ्रेंचाइजियों के लिए नहीं खेलेंगे.
मुंबई इंडियंस- सूर्यकुमार यादव
गुजरात टाइटंस- अल्ज़ारी जोसेफ
चेन्नई सुपर किंग्स- दीपक चाहर, मोइन अली, ड्वेन प्रिटोरियस
लखनऊ सुपर जाइंट्स- मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, जेसन होल्डर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- ग्लेन मैक्सवेल, जेसन बेहरेनडॉफ, जोश हेज़लवुड
पंजाब किंग्स- जॉनी बेयरस्टो, कगीसो रबाडा
दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वॉर्नर, लुंगी एनगिडी, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, एनरिक नॉर्खिया, मिचल मार्श
राजस्थान रॉयल्स- रस्सी वैन डेर डूसन
सनराइज़र्स हैदराबाद- सीन एबट
कोलकाता नाइट राइडर्स- एरॉन फिंच, पैट कमिंस
इस वजह से नहीं खेलेंगे यह 22 खिलाड़ी
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में जो विदेशी खिलाड़ी शुरुआती मुकाबले अपनी-अपनी टीम के लिए मिस करेंगे उसकी वजह है इंटरनेशनल क्रिकेट. इस वक्त पूरी दुनिया में कहीं ना कहीं इंटरनेशनल क्रिकेट खेला जा रहा है. इस समय वेस्टइंडीज़ और इंग्लैंड, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट खेला जा रहा है. जबकि बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच हाल ही में वनडे सीरीज़ समाप्त हुई है. बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज़ तो समाप्त हो गई है. लेकिन जो आईपीएल 2022 खेलने वाले खिलाड़ी उस सीरीज़ में मौजूद थे उनको पहले भारत आकर 3 दिन का क्वारेंटीन करना होगा.
ऐसे में इन सभी सीरीज़ का हिस्सा वो खिलाड़ी भी हैं जिनका आईपीएल 2022 में भी कॉन्ट्रैक्ट है. लेकिन इंटरनेशनल ड्यूटीज की वजह से वह शुरुआती मुकाबले मिस करेंगे. वहीं मोइन अली वीज़ा इशू और ग्लेन मैक्सवेल अपनी शादी की वजह से आईपीएल के शुरुआती मुकाबले नहीं खेलेंगे. जबकि सूर्यकुमार यादव, दीपक चाहर जैसे भारतीय खिलाड़ी अभी चोटिल चल रहे हैं.