IPL 2022: कुंबले से लेकर पोंटिंग तक, देखिए किस टीम के कोच को मिलती है कितनी सैलरी, कौन दे रहा सस्ते में कोचिंग

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Know About The head coach and their salary of all 10 teams of IPL 2022 head coach

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज होने में सिर्फ कुछ ही समय बचा है. ऐसे में इस टूर्नामेंट को लेकर चर्चा न हो ऐसा कैसे हो सकता है. दुनिया की कैशरीच लीग में शुमार इस टूर्नामेंट का मुकाबला किसी भी टी-20 लीग से नहीं किया जा सकता है. यानी कि इस टूर्नामेंट में पैसों की बारिश हर शख्स पर होती है. दुनियाभर के खिलाड़ियों का सपना होता है कि वो इस लीग का हिस्सा बने. क्योंकि इस टूर्नामेंट में उन्हें जितना ज्यादा ज्यादा पैसा मिलता है उससे कहीं ज्यादा उन्हें पहचान भी मिलती है.

इतना ही नहीं इस टूर्नामेंट में खेलने वाला प्लेयर जितना पूरे साल नहीं कमाता होगा उतना एक ही बार में कमा लेता है. हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों से कहीं ज्यादा कप्तान और कोच की अहम भूमिका होती है. क्योंकि हर टीम को जिताने में उसके लीडर खास भूमिका निभाते हैं.

ऐसे में सभी टीम अपने लिए बेस्ट कप्तान के साथ ही बेस्ट हेड कोच का भी चुनाव करती हैं और इन पर पैसा लुटाने से भी पीछे नहीं चूकती हैं. आज हम अपने इस खास आर्टिकल में आईपीएल 2022 (IPL 2022) के इस सीजन के 10 टीमों के कोच और उनकी सैलरी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.

1. पंजाब किंग्स (Punjab Kings)

Anil Kumble

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम पंजाब किंग्स के हेड कोच अनिल कुंबले का आता है जिनकी सैलरी बाकी टीमों के कोच के मुताबिक सबसे ज्यादा है. इस फ्रेंचाइजी ने भले ही अभी तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम नहीं की है. लेकिन, उनकी सैलरी पर इसका असर कभी देखने को नहीं मिला. इस बार मेगा ऑक्शन के चलते कप्तान से लेकर खिलाड़ियों में कई बड़े बदलाव हुए हैं.

अनिल कुंबले भारत के कई सालों तक प्रमुख गेंदबाज रहे. इसके साथ ही उनका नाम Test मैच की एक इनिंग में 10 विकेट लेने का भी रिकॉर्ड दर्ज है. भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच अनिल कुंबले ने इस टूर्नामेंट के शुरूआती तीन सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया था.

बतौर खिलाड़ी आईपीएल से संन्यास के बाद कुंबले दो सालों तक तक मुंबई इंडियंस के प्रमुख मेंटर रहे. 2021 में पंजाब ने उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब का हेड कोच बनाया और आईपीएल 2022 में भी वो इसी टीम के हेड कोच रहेंगे. उन्हें इसके लिए फ्रेंचाइजी 4 करोड़ रूपये की मोटी रकम देती है.

2. गुजरात टाइटंस

Ashish Nehra

इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम गुजरात टाइटंस का आता है. ये टीम पहली बार इस टूर्नामेंट में उतरी है और ये साल इसके डेब्यू का सीजन होगा. इस सीजन में नई टीम के प्रदर्शन पर खास निगाहें होगीं. वहीं टीम की कप्तान हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई है. वहीं फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम के हेड कोच की कमान आशीष नेहरा (Ashish Nehra) को दी है.

उन्होंने टीम इंडिया के लिए बतौर तेज गेंदबाज जबरदस्त प्रदर्शन किया है. कप्तानी के साथ ही उन्हें कोचिंग का भी अच्छा खासा अनुभव है. खास बात ये है कि टीम नई है और नेहरा पर दबाव के साथ कई बड़ी जिम्मेदारी भी होगी. ऐसे में वो टीम से जुड़ी प्लानिंग में कितने सफल होते हैं ये तो समय बताएगा.

हालांकि आशीष नेहरा को आईपीएल 2022 (IPL 2022) में हेड कोच के तौर पर 4 करोड़ रूपये दिए जा रहे हैं. गुजरात टाइटंस में राशिद खान जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं जो टीम को स्पिनर के तौर पर मजबूती देंगे.

3. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

Sanjay Bangar

इस लिस्ट में तीसरा बड़ा नाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आता है. जिसके हाथ एक भी सीजन की ट्रॉफी नहीं लगी है. इस साल टीम को नए कप्तान की भी तलाश है. क्योंकि विराट कोहली ने मेजबानी पद से इस्तीफा दे दिया है और वो बतौर बल्लेबाज इस सीजन में खेलेंगे. इसी के साथ टीम के हेड कोच में भी बड़ा बदलाव है. बीते साल माइक हेसन पर मुख्य कोच की जिम्मेदारी थी.

लेकिन, इस साल संजय बांगर (Sanjay Bangar) इस भूमिका को निभाते हुए दिखेंगे जो पहले आरसीबी के साथ बैटिंग कंसल्टेंट के तौर पर जुड़े थे. बता दें कि संजय बांगड़ को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी काफी अनुभव है. साल 2014 से 2019 तक वो टीम इंडिया के बैटिंग कोच के तौर पर भी काम कर चुके हैं. उन्हें फ्रेंचाइजी आईपीएल 2022 में 2.5 करोड़ रूपये दे रही है.

4. दिल्ली कैपिटल्स

Ricky Ponting

रिकी पोंटिंग क्रिकेट इतिहास के सबसे सफलता कप्तान में से एक हैं. रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने अपनी कोचिंग में मुंबई इंडियंस को साल 2015 में चैंपियन बनाया था. इसके बाद वो मुंबई इंडियंस के कोच के तौर पर भी टीम के साथ जुड़े हुए थे. लेकिन, अचानक से उन्होंने इस फ्रेंचाइजी को छोड़ने का फैसला किया.

इसके बाद रिकी पोंटिंग ने साल 2017 में दिल्ली कैपिटल्स का दामन थामा. तब से लेकर अब तक वो इस, फ्रेंचाइजी को अपनी सेवाएं दे रहे है. मुख्य कोच के तौर पर उन्होंने दिल्ली को काफी मजबूत किया है और बीते 3 साल से इसका परिणाम देखा जा सकता है.

हालांकि दिल्ली भले ही खिताब जीत से चूक रही है. लेकिन, टीम के प्रदर्शन में काफी सुधार देखने को मिला है. दिल्ली कैपिटल्स रिकी पोंटिग को आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 3.5 करोड़ सौलरी के तौर पर दे रही है. ऐसे में इस बार पंत के साथ मिलकर वो दिल्ली कैपिटल्स को पहली बार चैम्पियन बनाने की कोशिश करेंगे.

5. चेन्नई सुपर किंग्स

Stephen Fleming

इस टूर्नामेंट की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले साल ही अपना चौथा खिताब जीता था. इस टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) हैं जो न्यूजीलैंड क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों और कप्तानों में शामिल हैं. साल 2000 में फ्लेमिंग की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, जो कि कीवी टीम की अब तक की इकलौती आईसीसी ट्रॉफी है.

बाएं हाथ के बल्लेबाज फ्लेमिंग ने अपने करियर के दौरान 7172 टेस्ट और 8037 वनडे रन बनाए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की कोचिंग से पहले फ्लेमिंग टीम के लिए बतौर बल्लेबाज भी खेल चुके हैं. वह 4 बार अपनी कोचिंग में चेन्नई को इस टूर्नामेंट का खिताब जिता चुके हैं. वो कई सालों के इस टीम को हेड कोच के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. फ्लेमिंग आईपीएल 2022 में कुल 3.5 करोड़ रूपये ले रहे हैं.

6. कोलकाता नाईट राइडर्स

Brendon McCullum

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम (Brendon McCullum) दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं. ब्रैंडन मैक्कुलम इस टूर्नामेंट में कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ जुड़े हैं. इससे पहले वो कोची टस्कर्स केरला, चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात लायंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से बतौर बल्लेबाज खेल चुके हैं.

इस टूर्नामेंट के 13वें सीजन में केकेआर टीम ने उन्हें अपने साथ बतौर हेड कोच जोड़ा था. लेकिन, 13वें सीजन में टीमन का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. वहीं 14वें सीजन में कोलकाता ने फाइनल तक का सफर किया था. बतौर हेड कोच ये उनका तीसरा सीजन होगा. आपको बता दें कि मैक्कुलम आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कोचिंग करने के लिए 3.4 करोड़ रूपये ले रहे हैं.

7. राजस्थान रॉयल्स

Kumar Sangakkara

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रू मैक्डोनाल्ड को आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2020 के लिए अपना मुख्य कोच नियुक्त किया था. लेकिन, टीम कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी इसलिए 2021 में उनकी जगह कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara) को हेड कोच की कमान सौंपी गई थी.

उनका नाम विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों में होता है. हालांकि पिछले सीजन में भी राजस्थान के प्रदर्शन में कुछ खास सुधार देखने को नहीं मिला था. लेकिन, इस साल बदली हुई टीम के साथ संगाकारा कप्तान संजू सौैमसनम के साथष मिलकर टीम को एक ट्रॉफी जरुर जीताना चाहेंगे. बता दें कि उन्हें राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी 3.4 करोड़ रूपये दे रही है.

8. मुंबई इंडियंस

Mahela Jayawardene

महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) श्रीलंका क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल हैं. महेला क्रिकेट इतिहास के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों में ही 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बल्लेबाज के तौर पर आईपीएल के पहले 6 सीजन दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और कोचि टस्कर्स केरला के लिए खेला है.

जयवर्धने साल 2017 से मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को बतौर मुख्य कोच प्रशिक्षित कर रहे हैं. वह अपनी कोचिंग में मुंबई इंडियंस को 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल का ख़िताब जिता चुके हैं. लेकिन, प्रदर्शन के अनुसार उनकी सैलरी बेहद कम है.

जी हां सबसे ज्यादा 5 बार इस खिताब को हासिल कर चुकी मुंबई इंडियंस जयवर्धने को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के सीजन में सिर्फ 2.3 करोड़ रूपये सैलरी के तौर पर दे रही है.

9. सनराइजर्स हैदराबाद

Tom Moody

इस लिस्ट में सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर टॉम मूडी (Tom Moody) का भी नाम आता है. जो आईपीएल 2022 में हैदराबाद के हेड कोच हैं. उन्हें कोच के तौर पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा खासा एक्पीरियंस है.

इस समय श्रीलंका क्रिकेट टीम के डायरेक्टर भी टॉम मूडी ही हैं. ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने अपनी टीम के लिए 8 टेस्ट और 76 वनडे मैच खेले हैं. वहीं पिछले साल बेहद खराब प्रदर्शन से जूझी हैदराबाद टीम की खास जिम्मेदारी उन पर होगी. इस सीजन में टॉम मूडी सैलरी के तौर पर 2.25 करोड़ ले रहे हैं.

10. लखनऊ सुपर जायंट्स

Andy Flower

इस लिस्ट में आखिरी और 10वें नंबर पर नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स का आता है जो पहली बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेगी. इस टीम की कमान केएल राहुल को मिली है जो पिछले 3 साल से पंजाब किंग्स के लिए मेजबानी कर रहे थे. इस साल उन्हें इस नई फ्रेंचाइजी ने 17 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम से जोड़ा है.

वहीं इस फ्रेंचाइजी ने हेड कोच की कमान एंडी फ्लावर (Andy Flower) को सौंपी है जो जिम्बाब्वे टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी की भूमिका निभा चुके हैं. फ्लावर एक दौर में जिम्बाब्वे के खतरनाक गेंदबाजों में शुमार थे. उन्होंने अपने देश के लिए क्रिकेट में महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं.

फिलहाल अब नई टीम की उन पर जिम्मेदारी होगी. उन्हें फ्रेंचाइजी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सैलरी के तौर पर कितना पेमेंट कर रही है अभी इस बारे में खुलासा नहीं हो सका है.

Anil Kumble ashish nehra IPL 2022 Sanjay Bangar Andy Flower