दिल्ली कैपिटल्स की वजह से सस्पेंड हो सकता है IPL 2022, आग की तरह खेमे में फैल रहा है कोरोना

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IPL 2022 may be suspended due to Delhi Capitals

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में बढ़ कोरोना के मामलों ने बीसीसीआई की चिंता को बढ़ा दिया है. दिल्ली कैपिटल्स पर कोरोना का कहर लगातार जारी है. अब इस सूची में टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग की फैमिली शामिल हो गई है. उनके परिवारवालों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उन्हें आइसोलेट किया गया है. दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान के बीच आज 34वां मुकाबला होने जा रहा है. लेकिन, इस मैच से पहले ये बुरी खबर आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए भी काल बन गई है. लगातार बढ़ रहे मामलों के बाद अब सवाल ये उठता है कि क्या ये सीजन सस्पेंड हो जाएगा.

दिल्ली कैपिटल्स पर कोरोना की मार जारी

IPL 2022 may be suspended

दरअसल दिल्ली कैपिल्स के खेमे में पॉजिटिव सदस्यों की संख्या 6 हो गई है. हैरानी की बात तो यह है कि संक्रमित होने वाले सदस्यों का काउंस लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अब इस सीजन के सस्पेंड होने पर खतरा मंडराने लगा है. अगर ये सिलसिला जारी रहा तो वो दिन दूर नहीं जब इस सीजन को बीसीसीआई सस्पेंड करने का फैसला ले सकती है. क्योंकि भारत में एक बार फिर से कोरोना महामारी ने रफ्तार पकड़ ली है और हर दिन इससे जुड़े केस तेजी से बढ़ रहे हैं.

हैरानी की बात तो यह है कि पिछले सीजन की तरह इस बार भी लगभग आधे लीग मैच खत्म हो जाने के बाद आईपीएल 2022 (IPL 2022) की दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी के कैंप में कोरोना विस्फोट हुआ है और टीम के 2 खिलाड़ी सहित 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पिछले आईपीएल सीजन में 4 टीमों में कई मामले सामने आने के बाद आयोजकों को आईपीएल स्थगित कराने के लिए मजबूर होना पड़ा था. इसके बाद इसका दूसरा चरण संयुक्त अरब अमीरात में सितंबर-अक्टूबर में पूरा कराया गया था.

क्या कहता है आईपीएल का नियम, किस आधार पर सस्पेंड हो सकता है सीजन

IPL suspension rule

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में दिल्ली कैपिटल्स के खेमें जिस तरह से लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उसने सभी की चिंताओं को बढ़ा दिया है. रिकी पोंटिंग भले ही पॉजिटिव नहीं हैं लेकिन, फैमिली के संक्रमित होने के बाद उन्हें भी 5 दिन के क्वारंटीन होना पड़ा है. ऐसे में अब आईपीएल के नियमों की माने तो कोई भी खिलाड़ी अगर टूर्नामेंट के बबल में पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे कम से कम 7 दिन तक क्वारंटीन में रहना होगा. बबल में फिर से प्रवेश करने के लिए 24 घंटे के भीतर उनके दो आरटी-पीसीआर टेस्ट निगेटिव आने चाहिए.

इसके साथ ही अगर किसी टीम के एक से ज्यादा खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव हो तो कम से कम 12 खिलाड़ी उपलब्ध होने पर वे मैच खेल सकते हैं. लेकिन, इनमें कम से कम 7 भारतीय खिलाड़ी और एक सब्स्टीट्यूट का होना जरूरी है. 12 से कम खिलाड़ी उपलब्ध होने पर आईपीएल प्रबंधन अंतिम निर्णय ले सकता है. अब रिकी पोंटिंग के फैमिली के पॉजिटिव होने के बाद टीम के खिलाड़ियों पर भी खतरा मंडराने लगा है. अगर ये सिलसिला जा रहा तो बोर्ड आईपीएल 2022 (IPL 2022) को स्थगित करने के नतीजे पर पहुंच सकती है.

IPL 2022 Delhi Capitals