अश्विन से लेकर जोफ्रा आर्चर तक, IPL इतिहास में ये 5 गेंदबाज भी कर चुके हैं ओपनिंग, जानिए कौन रहा कितना सफल
Published - 11 Mar 2022, 02:17 PM

Table of Contents
IPL 2022: आईपीएल के आने के बाद क्रिकेट की परिभाषा ही बदल गई. जिसमें नए नए एक्सपेरिमेंट देखने को मिलते हैं. आज हम इस आर्टिकल में आपको आईपीएल के इतिहास की पांच ऐसी ओपनिंग जोड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे. जैसा कि मैचों में अमूमन देखा जाता है कि ओपनिंग करने के लिए ऐसे धाकड़ बल्लेबाज को उतारा जाता है, जो नई गेंद के साथ खेल सके. सलामी बल्लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
इस बात में किसी को कोई संकोच नहीं होना चाहिए, टी20 टूर्नामेंट होने के नाते ओपनिंग जोड़ियां ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करें. ऐसी अपेक्षा ओपनर से की जाती है. ओपनिंग बल्लेबाजों से उम्मीद की जाती है कि वे अपनी टीम को पावरप्ले में अच्छी शुरुआत देंगे.
जिससे आने वाले बल्लेबाजों पर तेज खेलने का दबाव कम हो जाए. लेकिन आज इस आर्टिकल में हम पांच अनोखी ओपनिंग जोड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं. जो सलामी बल्लेबाज के साथ मैदान पर ओपनिंग करने के लिए उतरीं. ये है वो पांच अनप्रोफेशनल ओपनिंग जोड़ियां.
IPL 2008 : प्रवीण कुमार-वसीम जाफ़र
साल 2008 के आईपीएल चौका देने वाला नजारा देखने को मिला था. जिसमें आरसीबी ने तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार को वसीम जाफर के ओपनिंग बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था. इस फैसले ने सबको आश्चर्यचकित कर दिया था. आईपीएल इतिहास में सबसे अजीब-गरीब ओपनिंग जोड़ियों में से एक माना जाता है.
भारतीय गेंदबाज प्रवीण कुमार अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. वसीम जाफर के ओपनिंग करने आये प्रवीण कुमार पांच गेंदें खेलकर 6 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गये.
आरसीबी ने इस मुकाबले को अपने पक्ष में करने की काफी कोशिश की. आरसीबी जीत के लिए 192 रनों का पीछा कर रही थी, लेकिन जैक्स कैलिस के 54 रन के बावजूद 10 रन से हार गई. उस मैच में मैक्ग्रा ने 29 रन देकर 4 विकेट लिए थे. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
IPL 2008: जेम्स फ्रेंकिन-सचिन तेंदुलकर
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जेम्स फ्रैंकलिन ने भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज सचिन के साथ ओपनिंग की थी. जबकि इससे पहले जेम्स फ्रैंकलिन को कभी ओपनिंग करते हुए नहीं देखा गया. लेकिन आईपीएल इतिहास में ये भी चौका देना वाला फैसला था. आईपीएल 2012 के 33वें मैच में मुंबई इंडियंस की तरफ से ओपनिंग करने के लिए भेजा गया.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेम्स फ्रैंकलिन को सचिन तेंदुलकर के साथ पारी की शुरुआत की. लेकिन इस खिलाड़ी को को हमेशा निचले क्रम के हिटर के रूप में देखा जाता है. जेम्स फ्रैंकलिन ने मौके का फायदा उठाते हुए उन्होंने बॉल 52 रन जोड़े.
साथ ही उन्होंने अजहर महमूद गेंदो पर दो शानदाक चौंके भी लगाए. उस मैच में रोहित शर्मा ने MI के लिए अर्धशतक लगाया. जेम्स फ्रैंकलिन की पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से रोमांचक जीत मिली थी.
IPL 2013: रविचंद्रन अश्विन-माइक हसी
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) एक बेहद सक्षम बल्लेबाज भी हैं और उन्होंने अपने करियर के दौरान टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए काफी रन बनाए हैं. इस बात में कोई दोहराय नहीं है. लेकिन रविचंद्रन अश्विन टी20 क्रिकेट के लिहाज से ओपनिंग बल्लेबाज नहीं हैं.
जिन्हें ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सके. मगर सच तो ये है कि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी आईपीएल में पारी की शुरुआत की है. अश्विन ने साल 2013 में कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से माइक हसी के साथ ओपनिंग की.
हालांकि अश्विन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. उन्होंने 13 गेंदों में 11 रन बनाए और 2 चौके लगाए. वहीं हसी ने सीएसके के लिए 40 रन बनाए, जबकि रवींद्र जडेजा ने 14 रनों की नाबाद 36 रनों की पारी खेली. जिससे चेन्नई ने 4 विकेट से मैच जीत लिया. जडेजा ने तीन विकेट लिए थे और जिसके लिए ऑफ द मैच चुना गया था.
IPL 2017: सुनील नरेन-गौतम गंभीर
सुनील नारायण (Sunil Narine) को केकेआर के लिए ओपनिंग करते हुए देखना कोई आश्चर्य की बात नहीं थी. क्योंकि नरेन ने 2016-17 बिग बैश लीग (बीबीएल) में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए तीन बार बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए देखा गया था. गौतम गंभीर और सुनील ने ओपनिंग करने का फैसला किया, जो टीम के लिए मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ।
इस बल्लेबाज ने कोलकाता में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पहली बार आईपीएल में ओपनिंग की. और केवल 18 गेंदों में 37 रन बनाए. उन्होंने अपनी इस पारी में संदीप शर्मा को डीप थर्ड मैन पर चौका मारा नरेन ने वरुण आरोन के ओवर में 6,6 और 4 लगाए.
आरोन ने उसी ओवर में अपना बदला लिया था जब केकेआर के पिंच-हिटर ने एक छोटी गेंद को डीप मिडविकेट पर गिरा दिया था. हालांकि, पावरप्ले के अंत में कोलकाता ने 1 विकेट पर 76 रन बनाने में सफल रही थी. वहीं कोलकाता ने 16.3 ओवर में आठ विकेट रहते जीत हासिल की. इस जीत में गंभीर ने 72 रनों का शानदार योगदान दिया.
IPL 2018: राहुल त्रिपाठी-जोफ्रा आर्चर
राजस्थान रॉयल्स (RR) ने आरसीबी के खिलाफ आईपीएल 2018 के 53 वें मैच में राहुल त्रिपाठी के साथ इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को पारी की शुरुआत करने के लिए भेजा था. कप्तान के इस फैसले ने भी सबको हैरत में डाल दिया था. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
ओपिनिंग जोड़ी के रूप में राहुल त्रिपाठी और गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को मैदान पर देखा गया. हालां किआर्चर बिना खाता खोले उमेश यादव की गेंद पर आउट हो गए. राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को अधिकांश मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए देखा जाता है.
लेकिन साल 2018 में ओपिनिंग की. जिसमें वो सफल साबित हुए. जब कि राहुल अंत तक टिके रहे. राहुल त्रिपाठी 58 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 80 रन की नाबाद पारी खेली. जिसकी वजह से राजस्थान ने 30 रन से जीत दर्ज की.
Tagged:
IPL 2022ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर